सलमान ख़ान जोधपुर पहुंचे..कोर्ट दे सकता है बड़ा फैसला..हो सकती है जेल!
बता दें कि इस मामले में दोषी ठहराये जाने पर सलमान को 7 साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है...
मुंबई। सलमान ख़ान के लिए आज बुधवार का दिन काफी अहम है। उनके खिलाफ 18 साल से चल रहे आर्म्स एक्ट उल्लंघन मामले में जोधपुर जिला ग्रामीण कोर्ट फैसला सुनाएगा। कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सलमान अपनी बहन अलवीरा और कुछ वकीलों के साथ मंगलवार शाम ही जोधपुर पहुंच गए। वह बुधवार सुबह कोर्ट में पेश होंगे। माना जा रहा है कि करीब 10.30 बजे कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।
गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया था। मामले में अंतिम दलीलों पर सुनवाई पिछले साल 9 दिसंबर को शुरू हुई थी। सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। उनके खिलाफ अक्तूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था।
इसे भी पढ़ें: 'ट्यूबलाइट' में केमियो के लिए कबीर ने शाह रूख़ को बोला Thanks और खोला एक राज़!
बता दें कि इस मामले में दोषी ठहराये जाने पर सलमान को 7 साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है। हाल ही में सलमान ने फ़िल्म 'ट्यूब लाइट' की शूटिंग पूरी की है और अब वे 'टाइगर ज़िन्दा है' की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।