Video: परदे पर वापसी से पहले ' वास्तव ' में ऐसे दिखते हैं संजय दत्त
मुंबई बम काण्ड से जुड़े एक मामले में जेल की सजा पूरी करने के करीब एक साल बाद 29 जनवरी को संजय दत्त फिल्म ' भूमि ' से अपना शूट शुरू करेंगे।
मुंबई। संजू बाबा धीरे धीरे फिल्मी मूड़ आ रहे हैं। इसी महीने उनका लंबा ' शूटिंग वनवास ' ख़त्म होगा लेकिन उससे पहले नए साल के कैलेण्डर पर टंगने के लिए संजय दत्त ने अपने नए लुक के साथ फोटो शूट करवा लिया है।
संजय दत्त , जाने माने सिलेब्रिटी लेंसमैन डब्बू रतनानी के नए साल के कैलेण्डर में दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने हाल ही में फोटो शूट करवाया है। ये संजय दत्त का सबसे नया लुक है जिसमें वो कीलर लुक में दिख रहे हैं। डब्बू ने इसका एक सेल्फी-वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
शाहरुख़ खान के इवेंट में हुआ हंगामा , कइयों को आई चोट
The Original RockStar Is Back In #DabbooRatnani #2017 #Calendar @duttsanjay .Thank U Big Brother! 🌟❤️ @ManishaDRatnani @maanayata_dutt pic.twitter.com/fAfUmlAP90
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) January 10, 2017
मुंबई बम काण्ड से जुड़े एक मामले में जेल की सजा पूरी करने के करीब एक साल बाद 29 जनवरी को संजय दत्त फिल्म ' भूमि ' से अपना शूट शुरू करेंगे। इस बीच डब्बू ने अपने नए कैलेण्डर के लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
सोनम कपूर ने डोनाल्ड ट्रम्प के लिए किया इस कड़े शब्द का इस्तेमाल
Click Click,Snap Snap,Kiss Kiss! That's Summing Up @RanveerOfficial 's Phenomenal Shoot 4 #DabbooRatnani #2017 #Calendar 📸😘 @ManishaDRatnani pic.twitter.com/fhgG5EsO8F
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) January 9, 2017
Look Who's Flown Down Especially For #DabbooRatnani #2017 #Calendar Shoot. Special #DR Taxi To Pick Up My Stunning Friend @priyankachopra ❤️ pic.twitter.com/VRh4fmaxdR
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) January 1, 2017
उन्होंने रणवीर सिंह , प्रियंका चोपड़ा , अर्जुन रामपाल और श्रद्धा कपूर सहित कई वीडियो शेयर किये हैं जिनके साथ उन्होंने फोटो शूट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।