Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान के इवेंट में हुआ हंगामा , कइयों को आई चोट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 03:49 PM (IST)

    भारी भीड़ और हालात को देखते हुए जैसे-तैसे शाहरुख़ से इनॉगरेशन संपन्न करवा कर उन्हें वहां से सुरक्षित रवाना कर दिया गया।

    Hero Image

    मुंबई। मुंबई के उपनगर बांद्रा की जन समस्याओं के समाधान के लिए आज हुए इवेंट में शाहरुख़ खान की एक झलक पाने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो रही और इस दौरान हुई अफरा- तफरी से कुछ लोगों हल्की चोट भी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बांद्रा इलाके में सांसद पूनम महाजन ने हैशटैग बांद्रा के नाम से एक इवेंट का आयोजन किया था जिसमें शाहरुख़ खान को बुलाया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए शाहरुख़ खान करीब दो घंटे देर से पहुंचे। इस दौरान वहां काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नाममात्र की ही थी और इस कारण शाहरुख़ को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई और चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गई।इस कारण आयोजन के लिए लगाई गई कुछ रेलिंग्स भी ध्वस्त हो गईं।

    आलिया-सोनम के बीच 'दंगल - 2 ' , बड़ा 'धाकड़' मुकाबला है

    इस दौरान धक्का-मुक्की के चलते कुछ लोगों और मीडियाकर्मियों को हल्की चोट भी आई जिसमें जागरण डॉट कॉम के कैमरामैन भी शामिल हैं।

    भारी भीड़ और हालात को देखते हुए जैसे-तैसे शाहरुख़ से इनॉगरेशन संपन्न करवा कर उन्हें वहां से सुरक्षित रवाना कर दिया गया।