Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की बायोपिक के लिए अभी इतना और इंतज़ार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 01:26 PM (IST)

    रणबीर कपूर इन दिनों पूरी तरह संजय दत्त के रंग में रंग चुके हैं। वो संजय दत्त की तरह चलते और बोलते भी हैं। हाल ही में उनकी संजय दत्त के यंग डेज़ के लुक ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजय दत्त की बायोपिक के लिए अभी इतना और इंतज़ार

    मुंबई। संजय दत्त के जीवन को बड़े परदे पर एक फिल्म के रूप में देखने के लिए उनके फैंस को अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि ये अब इस साल नहीं आ पाएगी।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले संजय दत्त की बायोपिक को इस साल क्रिसमस के दौरान रिलीज़ किये जाने का प्लान था लेकिन राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अब अगले साल मार्च तक आएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का काम अभी काफी बाकी है इसलिए फिल्म का इस साल रिलीज़ होना मुश्किल है। संजय की इस बायोपिक में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में संजू की शुरुआती लाइफ से पुणे के येरवडा जेल से निकलने तक की कई सारी कहानियां होंगी जिसमें उनके संकट के दिनों और लव लाइफ का भी जिक्र होगा। फिल्म में सोनम कपूर , मनीषा कोइराला और परेश रावल सहित बड़े सितारे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Exclusive:करण जौहर की बर्थडे पार्टी में संजू बाबा की गांधीगिरी 

    रणबीर कपूर इन दिनों पूरी तरह संजय दत्त के रंग में रंग चुके हैं। वो संजय दत्त की तरह चलते और बोलते भी हैं। हाल ही में उनकी संजय दत्त के यंग डेज़ के लुक वाली तस्वीर भी आई थी।