Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'चायवाला' नहीं, 'हजाम' बनेंगे सलमान खान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2014 11:41 AM (IST)

    कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो मिशन सपने में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां आम आदमी की भूमिका निभा रही हैं। हरभजन सिंह जहां शो में स्नैक्स बेचते नजर आएंगे वहीं, चर्चा थी कि सलमान खान शो में एक दिन के लिए चायवाला बनेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान खान हजाम की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

    मुंबई। कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो मिशन सपने में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां आम आदमी की भूमिका निभा रही हैं। हरभजन सिंह जहां शो में स्नैक्स बेचते नजर आएंगे वहीं, चर्चा थी कि सलमान खान शो में एक दिन के लिए चायवाला बनेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान खान हजाम की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : भज्जी बेचेंगे नमकीन, सल्लू और मीका भी बनेंगे आम आदमी

    सूत्रों ने बताया कि पहले सलमान खान शो में एक दिन के लिए चायवाला बनने जा रहे थे, अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है। वे हजाम कुर्बान अली के जीवन से प्रभावित हो गए हैं और उनके जीवन को जीना चाहते हैं। कुर्बान ने एक दुर्घटना में अपने पैर खो दिए, लेकिन इसके बावजूद अपना मनोबल नहीं खोया और जीवन को आसान कर लिया। सलमान इनकी कहानी से बहुत प्रेरित हैं और इनके संघर्ष को पर्दे पर उतारना चाहते हैं।

    गौरतलब है कि कलर्स पर आने वाले इस शो में अभिनेता वरुण धवन सब्जी वाला बनेंगे, तो हरभजन सिंह नमकीन बेचेंगे। सलमान चायवाला बनकर उन सभी चायवालों को सम्मानित करना चाहते थे। ये सब हस्तियां शो के जरिए जरूरत मंद लोगों की मदद करना चाहते हैं। सलमान भी शो से मिले पैसे उन तमाम चायवालों को देना चाहते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर