Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो, अब भज्जी बेचेंगे नमकीन, सल्लू और मीका भी बनेंगे आम आदमी!

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Jan 2014 12:28 PM (IST)

    आम आदमी को एक सेलेब्रिटी का जीवन जीने की ख्वाइश हमेशा रहती है लेकिन जब एक सेलेब्रिटी असल जिंदगी में आम आदमी के रूप में नजर आने लगे तो नजारा गजब का ही होगा। ऐसा ही कुछ मुमकिन होने वाला है एक मशहूर टीवी चैनल द्वारा शुरू किए जाने वाले एक अनोखे रिएलिटी शो के जरिए।

    मुंबई। आम आदमी को एक सेलेब्रिटी का जीवन जीने की ख्वाइश हमेशा रहती है लेकिन जब एक सेलेब्रिटी असल जिंदगी में आम आदमी के रूप में नजर आने लगे तो नजारा गजब का ही होगा। ऐसा ही कुछ मुमकिन होने वाला है एक मशहूर टीवी चैनल द्वारा शुरू किए जाने वाले एक अनोखे रिएलिटी शो के जरिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिशन सपने' नाम के इस रिएलिटी शो में जल्द ही आप मशहूर सेलेब्रिटीज को एक दिन के लिए असल जिंदगी में आम आदमी बनते देखेंगे और इस शो के पहले किरदार के नाम का खुलासा भी हो चुका है। इसमें आपको मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह एक दिन के लिए नमकीन और बिस्कुट बेचते नजर आएंगे। अपने स्टार स्टेटस, लोकप्रियता और पहचान के जरिए भज्जी इस शो में नमकीन और बिस्कुट बेचेंगे और फिर इससे मिलने वाले पैसे से किसी एक जरूरतमंद की जिंदगी संवारने की कोशिश की जाएगी।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खबरों के मुताबिक 'मिशन सपने' नाम के इस अनोखे रिएलिटी शो में कई और बड़े सिलेब्रिटीज ने हिस्सा लेने के लिए हां कर दी है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, फिल्म स्टुडेंट ऑफ द इयर से चर्चा में आए युवा अभिनेता वरुण धवन और मशहूर गायक मीका सिंह भी जल्द एक दिन के लिए आम आदमी का किरदार निभाते व उसके जरिए किसी जरूरतमंद की मदद करते नजर आएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर