नाचते-गाते, ऐसा हुआ था मतिन का ऑडिशन, सलमान ने शेयर किया वीडियो
सलमान और सोहेल खान स्टारर फिल्म ट्यूबलाइट 23 जून को रिलीज़ हो रही है। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में अहम् किरदार निभाने वाले मतिन रे टैंगु ईटानगर के रहने वाले हैं। वह कितने बिंदास हैं, इसका नजारा उस वक्त ही देखने को मिल गया था, जब वह मुंबई में हुई फिल्म से जुड़ी प्रेस कांफ्रेंस में सलमान के साथ आये थे।
अब फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले सलमान ने मतिन का ऑडिशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें मतिन धमाचौकड़ी मचाते नज़र आ रहे हैं। इस ऑडिशन वीडियो में वह मुकेश छाबड़ा के साथ कई गतिविधियां करते नज़र आ रहे हैं, जिसमें उनके एक्सप्रेशन से ही आप इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि वह कितने शरारती हैं। वह किस तरह योग करते हुए भी मस्ती कर रहे हैं। वह किस तरह अपने संवाद याद कर रहे हैं। बाकी बच्चों के बीच में भी उनकी शैतानियां किस तरह जारी हैं। जाहिर है उनका यही अंदाज़ देख कर बाकी बच्चों में मतिन का चुनाव हुआ होगा।
यह भी पढ़ें: Exclusive: ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों को पीट चुकी हैं डेज़ी शाह
Matin Rey's Audition . pic.twitter.com/J4BkZlxMXh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 22, 2017
कबीर ने उनके चुनाव को लेकर बताया भी है कि फिल्म के लिए हजार बच्चों के ऑडिशन में से मतिन का सेलेक्शन किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।