Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों को पीट चुकी हैं डेज़ी शाह

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 05:25 PM (IST)

    डेज़ी बताती हैं "मुझे यह समझते देर नहीं लगी कि यह एक रोड साइड रोमियो ही है। मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने उसे करारा थप्पड़ लगा दिया।"

    Exclusive: ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों को पीट चुकी हैं डेज़ी शाह

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में काम कर चुकी डेज़ी शाह रियल लाइफ में बड़ी भी बोल्ड और बिंदास हैं और अपने साथ कुछ गलत होने पर वो तुरंत पलट कर जवाब देना जानती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेज़ी जल्दी ही फिल्म रामरतन में नज़र आने वाली हैं। जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ का एक किस्सा सुनाया। डेज़ी ने बताया " एक बार मैं गाड़ी से बांद्रा जा रही थी क्योंकि लीलावती हॉस्पिटल में मेरी बहन को एडमिट किया गया था। जल्दी होने के कारण मैं एक टैक्सी वाले को हॉर्न दे रही थी कि मुझे आगे जाने दे लेकिन वो सुन नहीं रहा था। मैंने बहुत प्रयास किया तो उसने आगे जाने के लिए जगह तो दे दी लेकिन मुझे गालियां देने लगा। मुझे भी गुस्सा आ गया और फिर उस पर मेरा हाथ उठ गया।"

    यह भी पढ़ें:Exclusive: कभी सलमान और कबीर खान में होती थी जमकर बहस

    डेज़ी ने बताया कि ऐसी ही घटना एक बार और हुई थी जब हाईवे पर गाड़ी चलाते समय एक ऑटो रिक्शा वाला उनके पीछे पड़ गया था। कभी हॉर्न बजाता तो कभी उन्हें देखकर गलत तरीके से इशारे करता। डेज़ी बताती हैं "मुझे यह समझते देर नहीं लगी कि यह एक रोड साइड रोमियो ही है। गाड़ी साइड में कर जैसे ही मैंने उससे पूछना चाहा वो बद्तमीज़ी पर उतर गया। मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने उसे करारा थप्पड़ लगा दिया।"

    यह भी पढ़ें:परमाणु के पोस्टर में दिखा जॉन का अंदाज़, डायना भी कर रही हैं विस्फोटक तैयारी

     

    दरअसल डेज़ी ये किस्से इसलिए बता रही थीं क्योंकि उनका कहना था कि आजकल की लड़कियां सड़क पर तभी सेफ रह सकती हैं जब वो अपनी सुरक्षा खुद करें और उनके साथ गलत व्यवहार करने वालों को मौके पर ही सबक सिखाएं।