Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: कभी सलमान और कबीर खान में होती थी जमकर बहस

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 02:01 PM (IST)

    सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी ने साल 2012 में एक था टाइगर से शुरुआत की और फिर 2015 में बजरंगी भाईजान बनाई। दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं, इस ईद पर।

    Exclusive: कभी सलमान और कबीर खान में होती थी जमकर बहस

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। निर्देशक कबीर खान ने अब तक सलमान खान के साथ तीन फिल्में बना ली हैं और ऐसे में आप समझ ही सकते हैं दोनों के बीच अब कितना याराना हो चुका होगा। लेकिन आपको बता दें कि काम के मामले में कबीर और सलमान के बीच डिफरेंसेज रहे हैं, जो बाद में समय के साथ कम होते गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में कबीर खान ने ये माना कि एक समय प्रोफेशनल लेवल पर उनकी सलमान से पटती नहीं थी। दोनों में बहस होती थी लेकिन समय के साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास बनता गया। कबीर खान ने कहते है "फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान हमारी जमकर बहस होती थी क्योंकि कुछ सीन सलमान खान जैसा चाहते थे, वैसे नहीं होते थे और कुछ सीन जैसा मैं चाहता था, उससे बिलकुल अलग हो जाते थे। इसके चलते सेट पर हमारी ख़ूब बहस होती थी।" कबीर कहते हैं कि मुझे लगता था कि इसका सबसे बड़ा कारण शायद हमारा एक दूसरे के प्रति विश्वास न होना था। लेकिन पहली फिल्म पूरी होते होते मैं और सलमान की अंडरस्टैंडिंग बेहतर होती गई और फिर सब ठीक हो गया। इसलिए एक था टाइगर मेरी स्टाइल में बनी हुयी फिल्म है और उसके बाद दोनों का स्टाइल मिक्स हो गया है।"

    यह भी पढ़ें:तीन साल और पांच फिल्मों के बाद सलमान खान ने बनाई सबसे छोटी फिल्म

     

    सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी ने साल 2012 में एक था टाइगर से शुरुआत की और फिर 2015 में बजरंगी भाईजान बनाई। दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं इस ईद पर जब 23 जून को उनकी फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोहेल खान भी हैं।