सलमान, शाह रूख़, आमिर... जानिए कहां धमाल मचाने वाली है 'ख़ान तिकड़ी' !
किसी ज़माने में सलमान की बहन अर्पिता और युवराज सिंह की नज़दीकियों की काफी चर्चाएं थीं। लेकिन इसकी वजह से सलमान और युवराज के रिश्तों में कभी खटास नहीं आयी।
मुंबई। सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान और आमिर ख़ान एक साथ किसी छत के नीचे साथ नज़र आ जाएं, तो उनके फैंस के लिए इससे बड़ा सरप्राइज़ कुछ नहीं होता और ये सरप्राइज़ जल्द हक़ीक़त में बदलने वाला है।
दरअसल, तीनों ख़ान भले ही किसी फ़िल्म में एक साथ ना आ रहे हों, लेकिन फिर भी तीनों एक शाम साथ ज़रूर गुज़ारते नज़र आएंगे और यह मौक़ा उन्हें मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह ने दिया है। युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी हाल ही में संपन्न हुई है और अब दोनों मुंबई में सात दिसंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन रख रहे हैं। उन्होंने तीनों ही ख़ानों को न्योता दिया है और ख़बर यह है कि तीनों ही खांस ने रिसेप्शन में शामिल होने के लिए हामी भी भर दी है। तीनों ही ख़ान इस शाम में शिरकत करने वाले हैं। इनके अलावा बड़ी हस्तियों में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल है।
फ़ाइनली गर्लफ्रेंड यूलिया के लिए ये बड़ा काम करने वाले हैं सलमान ख़ान
बताते चलें कि किसी ज़माने में सलमान की बहन अर्पिता और युवराज सिंह की नज़दीकियों की काफी चर्चाएं थीं। लेकिन इसकी वजह से सलमान और युवराज के रिश्तों में कभी खटास नहीं आयी। युवराज की पत्नी हेज़ल सलमान की फ़िल्म बॉडीगार्ड का हिस्सा रह चुकी हैं और सलमान की सिफ़ारिश पर ही उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने का भी मौक़ा मिला था। इससे पहले सलमान, शाह रूख़ और आमिर एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में साथ आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।