सल्लू ने नई 'लेडी लव' को घरवालों से मिलवाया
ये तो आप सबको मालूम है कि आजकल सल्लू मियां रोमानियन टीवी स्टार लुलिया वंतुर के साथ डेटिंग कर रहे हैं। जी हां, सलमान खान की लव लाइफ तीन घंटे की फिल्म ज ...और पढ़ें

मुंबई। ये तो आप सबको मालूम है कि आजकल सल्लू मियां रोमानियन टीवी स्टार लुलिया वंतुर के साथ डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन हम आपको उसके आगे की खबर दे रहे हैं। दरअसल, सलमान ने अपनी लेडी लव को अपने माता-पिता से मिलवाया है। शायद उनका इरादा अब घर बसाने का हो चुका है।
कट्रीना से ब्रेकअप के बाद सलमान को फिर से प्यार हो गया। लेकिन इस बार शायद उन्हें सच्चा प्यार हुआ है तभी तो अपनी रोमानियन गर्ल फ्रेंड को अपने पैरेंट्स से मिलवाया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सलमान अपनी लेडी लव लुलिया को अपने घर लेकर गए और वहां अपने पैरेंट्स से मिलवाया और हमने तो यह भी सुना है कि लुलिया ने सलमान के घर स्टे भी किया।
लुलिया अमेरिका की रहने वाली हैं और भारत में बहुत कम लोगों को जानती हैं। इसलिए वह सलमान के घर में रहीं। ये तो हम सब जानते हैं कि सलमान सबकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। और ये तो लाजमी हैं सलमान अपनी दोस्त या कहें लेडी लव की मदद न करें ऐसा कैसे हो सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।