Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान केस: बॉलीवुड ने ली राहत की सांस , करोड़ों हैं दांव पर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 03:22 PM (IST)

    सलमान खान के पास ब्रांड्स का एक बड़ा बाज़ार है और उनकी मार्केट साख के हिसाब से लगातार बड़े ब्रांड्स के साथ करार भी होता जा रहा है।

    सलमान केस: बॉलीवुड ने ली राहत की सांस , करोड़ों हैं दांव पर

    मुंबई। बॉलीवुड को बुधवार को उस समय राहत की सांस मिली जब जोधपुर की एक अदालत ने 18 साल पुराने चिंकारा शिकार से जुड़े आर्म्स एक्ट के एक मामले में सलमान खान को अपने डेढ़ लाइन के फैसले के साथ बरी कर दिया। अब इस कारण सलमान खान की आने वाली फिल्मों की शूटिंग से लेकर ब्रांड बाज़ार पर मंडरा रहा ख़तरा भी टल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान बॉलीवुड के सबसे कमाऊ स्टार हैं। अगले दो साल के लिए उनकी फिल्मों की डायरी फुल है और साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट के लगातार दस्तक दे रहे हैं। सलमान की जेल जाने की स्थिति में फौरी तौर पर करीब 550 करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन फैसले के बाद सब सुकून में है। सलमान खान ने कबीर खान की फिल्म ' ट्यूबलाइट ' की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है। पोस्ट प्रोडक्शन और प्रमोशन के साथ अब वो ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे। सलमान खान की अगली फिल्म अली अब्बास ज़फर डायरेक्टर ' टाइगर ज़िंदा है ' होगी , जिसकी शूटिंग सलमान जल्द शुरू करने जा रहे हैं।इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी हैं।

    सलमान केस : ऐसा था पूरा घटनाक्रम , जानिए क्या क्या हुआ अब तक

    सलमान खान अगले साल दो फिल्म शुरू कर सकते हैं जिसमें अपने भाई अरबाज़ खान की फिल्म ' दबंग 3 ' और रेमो डीसूज़ा की डांस बेस्ड फिल्म होगी। पिछले दिनों आई ख़बर के मुताबिक सलमान खान ' मझधार ' नाम की भी फिल्म कर सकते हैं जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण हो सकती हैं। प्रेम सोनी भी सलमान खान को लेकर ' आई एम हरी प्रसाद ' नाम की फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा जुडवा 2 में उनका एक छोटा सा रोल हो सकता है और लंबे समय से पार्टनर 2 बनाने जाने की चर्चा भी अभी बंद नहीं हुई है।

    जोधपुर कोर्ट से सलमान खान को बड़ी राहत, आ‌र्म्स एक्ट मामले बरी

    सलमान खान के पास ब्रांड्स का एक बड़ा बाज़ार है और उनकी मार्केट साख के हिसाब से लगातार बड़े ब्रांड्स के साथ करार भी होता जा रहा है।