Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ की फिल्म 'बार-बार देखो' को लेकर ये क्या कह गए सलमान खान!

    फ्रीकी अली सोहेल खान की फिल्म है, जो सलमान के भाई हैं, जबकि बार-बार देखो में कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में हैं, जो सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2016 10:16 AM (IST)

    मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ अब भले ही साथ ना हों, लेकिन सलमान के लिए वो आज भी अहमियत रखती हैं। ये जानते हुए भी कि बार-बार देखो फ्रीकी अली के साथ रिलीज हो रही है, सलमान ने कैट को कामयाबी के लिए विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फ्रीकी अली' को सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्सन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वहीं, बार-बार देखो को करण जौहर और फरहान अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ लीड रोल्स में हैं। फ्रीकी अली की प्रमोशनल इवेंट में सलमान से जब इस टक्कर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़े दिलचस्प अंदाज में कहा- ''हम उम्मीद करेंगे, कि कटरीना और सिद्धार्थ की फिल्म भी अच्छी चले। फरहान, जो जावेद साहब के बेटे हैं, वो भी बेहद करीबी हैं। इसलिए हम चाहेंगे, कि दोनों फिल्में बेहतर करें।''

    रियो ओलंपिक्स के सुल्तानों को मालामाल करेगा यशराज फिल्म्स

    सलमान ने आगे कहा, कि दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज होना अच्छा है, क्योंकि ये 4500 स्क्रींस वाली फिल्में नहीं हैं। हमारे पास इतने थिएटर्स नहीं हैं, कि दो फिल्में रिलीज हो जाएं।

    OMG! अक्षय कुमार को इस सुपर स्टार ने दी 'रुस्तम' के लिए शुभकामना

    सलमान ने आगे कहा- ''मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों को पर्याप्त थिएटर्स मिल गए हैं, और दोनों अलग तरह की फिल्में हैं। मुझे यकीन है, कि दर्शक एक फिल्म के बाद दूसरी देखने जरूर जाएंगे। अब पहले कौन सी जाते हैं, ये उन पर निर्भर है।'' 'फ्रीकी अली' और 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज हो रही हैं।