Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियो ओलंपिक्स के 'सुल्तानों' को यशराज फिल्म्स करेगा मालामाल

    'सुल्तान' के जबर्दस्त कलेक्शन के बाद ये फैसला लिया गया है। फिल्म ने देशभर में 300 करोड़ और दुनियाभर में 584 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 11:13 AM (IST)

    मुंबई। ओलंपिक खेलों मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए यशराज फिल्म्स ने बड़ा ऐलान किया है। यशराज बैनर उन सभी खिलाडियों को कैश प्राइज देगा, जो खेलों के इस सबसे बड़े मेले में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रौशन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता के मुताबिक, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ान के लिए ये ऐलान किया गया है। बैनर की और से गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। गौरतलब है, कि बैनर की पिछली फिल्म सुल्तान में भी सलमान खान को ओलंपिक गेम्स में कुश्ती में गोल्ड मैडल जीतते हुए दिखाया गया था। फिल्म की कहानी से क्लू लेते हुए यशराज फिल्म्स ने ये ऐलान किया है।

    रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की फिल्म का ट्रेलर आउट, वीडियो देखें

    इस सिलसिले में जारी किए गए पोस्टर पर सलमान खान और अनुष्का शर्मा को मैडलों के साथ दिखाया गया है। वहीं सुल्तान के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को भी पोस्टर पर जारी किया गया है।

    OMG! अक्षय कुमार को इस सुपर स्टार ने दी रुस्तम के लिए शुभकामना...

    माना जा रहा है, कि 'सुल्तान' के जबर्दस्त कलेक्शन के बाद ये फैसला लिया गया है। फिल्म ने देशभर में 300 करोड़ और दुनियाभर में 584 करोड़ का कारोबार कर लिया है।