Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का अपने फैन्स को 'दुर्लभ' तोहफ़ा , एक बार देखना बनता है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 10:15 AM (IST)

    1956 में महाराजा ऑफ पटियाला ने ये मैच रखा था। पहली बार दिलीप कुमार और राज कपूर की टीमें आमने सामने मैदान पर थीं। दोनों टीम में 26-26 खिलाड़ी थे और निरूपा रॉय और शम्मी कपूर ने बैटिंग ओपन की थी।

    मुंबई। ओल्ड हमेशा गोल्ड ही होता है , ये कहावत कितनी सच्ची है , उसका एक सबूत आपको सलमान खान की ओर से जारी किये गए एक दुर्लभ वीडियो से मिल जाएगा। ये वीडियो है गुज़रे ज़माने के सितारों के क्रिकेट मैच का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौर चाहे कोई भी रहा हो , बॉलीवुड क्रिकेट के लिए कितना क्रेज़ी रहा है ये किसी से छिपा नहीं है। सितारे जब मौका मिला बल्ला उठा कर मौज-मस्ती के लिए मैदान में पहुंच गए। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. कर्टसी - सलमान खान। आपको याद होगा कि सलमान खान ने अपने इस बार के जन्मदिन से पहले फैन्स से एक वादा किया था कि वो बर्थडे पर कुछ सरप्राइज़ देने वाले हैं। सलमान ने ' बीइंग इन टच ' नाम का ऐप ला कर वो वादा निभाया था और अब इस ऐप के जरिये उन्होंने गुज़रे ज़माने का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही लिखा है - बीते ज़माने के क्रिकेट स्टार्स।

    महादेव की ' पार्वती ' ने फिर डाली ऐसी तस्वीरें कि हो गई 'ट्रोल ' का शिकार

    करीब एक मिनिट 33 सेकेण्ड के इस वीडियो में आई एस जौहर , शशि कपूर , शोभा खोटे , जॉनी वाकर और जीवन शुरू दिख रहे हैं। किंग ऑफ़ इमोशन दिलीप कुमार को बल्ला उठाये भी देखा जा सकता है और शो मैन राजकपूर को भी। फील्डिंग करती हुई बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी हैं और मैच के बीच में फिल्ड पर आराम फरमाते सितारे भी।सलमान खान ने तो इसके बारे में नहीं बताया है लेकिन हम आपको बता देते हैं कि 1956 में महाराजा ऑफ पटियाला ने ये मैच रखा था। पहली बार दिलीप कुमार और राज कपूर की टीमें आमने सामने मैदान पर आई थीं। दोनों टीम में 26-26 खिलाड़ी थे और निरूपा रॉय और शम्मी कपूर ने बैटिंग ओपन की थी।

    आमिर के साथ रोमांस के लिए चाहिए एक हीरोइन ,मिल नहीं रही !

    सलमान वैसे भी खुद क्रिकेट के बड़े फैन है। मौका मिलने पर बल्ला भी उठा लेते हैं और पिछले वर्षों में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान बॉलीवुड टीम के मैच में भी मैदान पर मौजूद रहे हैं। सलमान का पुराने ज़माने के सितारों के इस वीडियो को जारी करना अपने बीइंग ह्यूमन को प्रमोट करने का हिस्सा भी है।

    comedy show banner
    comedy show banner