Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महादेव की ' पार्वती ' ने फिर डाली ऐसी तस्वीरें कि हो गई 'ट्रोल ' का शिकार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 11:47 AM (IST)

    कई साऊथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी सोनारिका की पिछले साल हिंदी फिल्म ' सांसें ' आई थी जिसमें उनकी रजनीश दुग्गल के साथ जोड़ी बनी थी।

    Hero Image

    मुंबई। छोटे परदे के शो ' देवों के देव - महादेव ' में पार्वती का किरदार निभा कर मशहूर हुई सोनारिका भदौरिया एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं।

    सोनारिका के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो शेयरिंग के मामले में वो ज़रा भी पीछे हटने वालों में नहीं हैं। सोनारिका की नई तस्वीरें भी बिकनी में समंदर में नहाते हुए हैं। अपनी इन नई तस्वीरों में भी सोनारिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से उन पर छीटें उछाले जा रहे हैं। लोगों को इस बात का बुरा लग रहा है कि पार्वती जैसा पवित्र किरदार निभाने वाली ऐसी तस्वीरें कैसे पब्लिक कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा कपूर की धमकी के बाद कपिल शर्मा का हुआ ये हाल !

    ऐसा दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले पिछले साल मई में भी सोनारिका के साथ ऐसा हुआ था जब उन्होंने अपनी बिकनी वाली तस्वीरें पोस्ट की थी। सोनारिका ने दो साल पहले सीरियल ' ... महादेव ' में पार्वती का रोल किया था।

    तस्वीर : मलाइका अरोड़ा का 'जबरा' फोटो शूट , दे रही हैं सीख

    Seas the day ! 🙇🏻♀️ #saltyairsandyhair ❣️

    A photo posted by Sonarika Bhadoria (@bsonarika) on

    कई साऊथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी सोनारिका की पिछले साल हिंदी फिल्म ' सांसें ' आई थी जिसमें उनकी रजनीश दुग्गल के साथ जोड़ी बनी थी।