Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर : मलाइका अरोड़ा का 'जबरा' फोटो शूट , दे रही हैं सीख

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 03:44 PM (IST)

    मलाइका 14 साल के बेटे की माँ है लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी टोन्ड बॉडी को लेकर मिसाल पेश की है। मलाइका ने अपने इस फोटो शूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    मुंबई। अभी नए साल के मौके पर गोवा में 'हॉट ' लुक के साथ बीच और पार्टी करते हुए नज़र आ रही मलाइका अरोड़ा खान अब अपना फिटनेस दिखाने की मूड में हैं और बता रही है कि उनके दिलकश अंदाज़ के सामने कोई ठहर नहीं सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका का ये नया फोटो शूट के मैग्जीन के लिए है जिसमे वो फिटनेस के नए मन्त्र बता रही हैं। साथ ही सीख भी दे रही हैं कि अपनी बॉडी को स्लिम और फिट रखने के लिए किस तरह की मेहनत करनी पड़ती है। साल 2017 के वोग मैग्जीन का ये कवर है।

    लो, अब 'दंगल' से हार मान गए 'सुल्तान' वाले !

    It's time to get stronger,fitter n push ur limits 💪...thank u @cindy_jourdain for pushing me n kicking my butt #vogueathon #bootcamp

    A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

    मलाइका 14 साल के बेटे की माँ है लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी टोन्ड बॉडी को लेकर मिसाल पेश की है। मलाइका ने अपने इस फोटो शूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी ट्रेनर सिंडी जॉर्डिन का शुक्रिया अदा किया है। मलाइका ने पिछले साल ही अरबाज़ के साथ तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया है लेकिन दोनों के रिश्तों में बहुत गहरी दरार नहीं है जिसका सबूत गोवा की न्यू ईयर की पार्टी में भी मिला था , जहां अरबाज़ भी मौजूद थे। मलाइका ने डिवोर्स के बदले दस करोड़ मांगे जाने की ख़बर को भी गलत बताया है।

    शाहरुख़ ने बता दिया उनके शरीर में ऐसी जगह पर है 'बर्थ मार्क' कि आप...

    फिलहाल वो फिटनेस शूट के साथ काम में मशगूल हो गई हैं। वैसे इसी मैग्जीन ने इस बार अपने फिटनस की सीरीज में ' मिर्ज़्या ' की एक्ट्रेस सैयामी खेर का फोटो शूट भी शामिल किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner