श्रद्धा कपूर की धमकी के बाद कपिल शर्मा के स्टारडम का उतरा भूत !
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अपनी फिल्म 'ओके जानू' का प्रमोशन करने के लिए ' द कपिल शर्मा शो ' में पहुंचे थे। बताते हैं कि सेट पर पहुँचने के बाद दोनों अपनी तैयारियों में जुट गए लेकिन ...
मुंबई। कपिल शर्मा ने जितनी जल्दी शोहरत की बुलंदियां हासिल की हैं , उतनी ही जल्दी स्टारडम का नशा भी उन पर हावी हो गया है। बॉलीवुड की लगभग सभी सेलेब्रिटीज़ के साथ शूट कर चुके कपिल के स्टार-टेंट्रम भी आजकल ज़्यादा बताये जाते हैं लेकिन हाल ही उन्हें श्रध्दा कपूर ने ऐसी धमकी दी कि 'कॉमेडी किंग' की हालात खराब हो गई।
ख़बर है कि पिछले दिनों श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अपनी फिल्म 'ओके जानू' का प्रमोशन करने के लिए ' द कपिल शर्मा शो ' में पहुंचे थे। बताते हैं कि सेट पर पहुँचने के बाद दोनों अपनी तैयारियों में जुट गए लेकिन इसी के बाद से शुरू हो गया उनके लिए इंतज़ार का लंबा दौर। सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा और आदित्य को शाम चार बजे का कॉल टाइम दिया गया था लेकिन उनको पांच घंटे तक इंतज़ार करवाया गया। इंतज़ार इसलिए कि कॉमेडी के बादशाह सेट पर टाइम से आये ही नहीं थे। जनाब पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं।
शाहरुख़ ने बता दिया उनके शरीर में ऐसी जगह पर है 'बर्थ मार्क' कि आप...
अब फिल्म के प्रमोशन के कारण श्रद्धा और आदित्य कुछ समय तक तो इंतज़ार करते रहे लेकिन एक समय के बाद जब उनके सब्र का बाँध टूट गया तो श्रध्दा से रहा नहीं गया और उन्होंने सरेआम धमकी दे दी कि वो शूट छोड़ कर जा रही हैं। इसके बाद आनन-फानन में रात नौ बजे शूट शुरू हुआ जो देर रात तक चला।
पद्मावती हादसा : भंसाली टीम ने दी 21 लाख की मदद , सेट पर हुई थी पेंटर की मौत
ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा ने अपनी लेटलतीफी के चलते सितारों को इंतज़ार करवाया हो। पिछले साल फिल्म ' घायल वन्स अगेन ' के प्रमोशन के लिए सनी देओल को भी पांच घंटे का इंतज़ार करना पड़ा था। वो तो सनी देओल का ढाई किलो का हाथ गुस्से से उठने ही वाला था लेकिन कपिल ने उन्हें मना लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।