बस दो दिन बाद: परिवार, प्यार और सलमान खान के इमोशन का चित्रहार
कबीर खान की इस ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ होने जा रही ट्यूबलाइट के साथ UC News (#TubelightWithUC) भी अपनी सहभागिता की बड़ी भूमिका निभा रहा है।
मुंबई। आमिर खान ने दंगल बनाई। देशभर में पसंद आई। फिर चीन को भी भायी। मोटी हुई कमाई। अब एक और खान उतर रहा है रिश्तों का नज़राना लेकर। भारत और अमरीका सहित दुनिया भर के लोग इस बार एक नए सलमान को देखने के लिए तैयार हैं और उनकी प्रतीक्षा दो दिन बाद ख़त्म हो जायेगी जब 'ट्यूबलाइट' जल उठेगी।
दरअसल आमिर खान के चीन में करीब 1200 करोड़ रूपये तक की कमाई करने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण रहा वो था पिता और उनकी बेटियों का कनेक्ट। जज़्बे के साथ इमोशन्स। कुछ ऐसा ही होने वाला है सलमान खान की ट्यूबलाइट में। इस बार दो भाइयों का कनेक्ट है। सिर्फ रील के नहीं रियल वाले भी और इसी कारण इस फिल्म को फैमिली , पेरेंट्स और फन की कहानी की तरह प्रेजेंट किया जा रहा है। बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान एक बार फिर एक ऐसे रोल में हैं, जिसके लिए ज़्यादातर उन्हें जाना नहीं जाता लेकिन बताया जाता है कि इस बार दुनिया भर में उनके फैंस को सलमान का ये रूप देखने की तमन्ना है।
खासकर अमरीका जैसे देश में भी इस बार ट्यूबलाइट की धूम है। वहां टाइम्स स्क्वॉयर जैसे वर्ल्ड के फेमस इलाके में बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। फिल्म को अच्छी संख्या में स्क्रीन्स भी मिली है। ब्रिटिश सेंसर ने भी फिल्म को 136 मिनिट के रनिंग टाइम और 12A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। ट्यूबलाइट के साथ UC News (#TubelightWithUC) भी अपनी सहभागिता की बड़ी भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें:अमरीका में 330 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी सलमान की ट्यूबलाइट
कबीर खान की इस ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ होने जा रही ट्यूबलाइट में सलमान के अलावा उनके भाई सोहेल खान, ओम पुरी, चीन की अभिनेत्री झू झू और स्टार बन चुके मतिन रे टंगू की बड़ी भूमिकाएं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।