अमरीका में 330 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी सलमान की ट्यूबलाइट
दो भाइयों की इस इमोशनल कहानी को देखने के लिए अमरीका में भी काफ़ी उत्सुकता है। फिल्म ट्यूबलाइट के सहयोग में इस बार UC News (#TubelightWithUC) बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है।
मुंबई। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का दुनिया भर में फैले उनके फैंस को इंतज़ार है , जो इस शुक्रवार को ख़त्म हो जाएगा। दुनिया के 50 देशों के साथ ये फिल्म अमरीका में भी रिलीज़ होगी और वो भी बड़े पैमाने पर।
कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट अमरीका की 330 स्क्रीन्स में रिलीज़ होने जा रही है। सलमान खान फिल्मस की ओर से प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को ओवरसीज़ में डिस्ट्रीब्यूट करने का जिम्मा इस बार यशराज फिल्मस ये लिया है। बताया जाता है कि ट्यूबलाइट इस बार दुनिया भर में रिकार्डतोड़ स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है, जिसकी संख्या 10000 के आसपास तक भी हो सकती है। यू के में 250 स्क्रीन्स के अलावा अमरीका में 330 स्क्रीन्स में फिल्म को रिलीज़ किया जाना एक बड़ा कदम बताया जा रहा है क्योंकि सलमान खान की अमरीका में भी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। उनकी पिछली सुल्तान को अमरीका से करीब 3.33 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। सलमान खान ने इस बार अमरीका को भी प्रमोशन में काफी तरजीह दी है।
हाल ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर ट्यूबलाइट के प्रमोशन करते हुए बड़े बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं। वहां के लोग भी सलमान और सोहेल की इस इमोशनल कहानी को देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म ट्यूबलाइट के सहयोग में इस बार UC News (#TubelightWithUC) बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें:Times Square पर ऐसे चमकी ट्यूबलाइट, अमरीका भी कर रहा है सलमान का इंतज़ार
ट्यूबलाइट एक ऐसे भाई की कहानी है , जिसको बातें ज़रा देर से समझ में आती हैं लेकिन उसे यकीन है कि वो भारत चीन के बीच हो रहे युद्ध में गए अपने भाई को ढूंढ कर( #FindingBharat) ले आएगा। दोनों भाइयों की भूमिका सलमान और सोहेल ने निभाई है। फिल्म 23 जून को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।