सलमान खान पर्दे पर स्मूच तक नहीं करते, मगर बना रहे हैं ऐसी फिल्म...
ये बायोपिक फिल्म कोलकाता में शुरू होगी। इसके बाद फिल्म की कहानी दूसरे मुल्कों में सेट की जाएगी। स्टीव का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है।

मुंबई। सलमान खान तो पर्दे पर सिर्फ अपनी शर्ट उतारते हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म में मेल एक्टर्स पूरे कपड़े उतारते दिखाई देंगे। सलमान की ये फिल्म एक मेल स्ट्रीपर की कहानी पर आधारित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान सोमन बैनर्जी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोमन चिपेंडेल्स नाम के एक ग्रुप का को-फाउंडर हैं। ये मेल स्ट्रीपर्स का डांस ग्रुप है, जो घूम-घूमकर परफॉर्म करता है। इसकी शुरुआत खुद सोमन ने बतौर मेल स्ट्रीपर की थी। उन्हें स्टीव के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि इंडियन अमेरिकन सोमन का पहले एक गैस स्टेशन था, जिसके बाद उन्होेने लास एंजेलिस में एक क्लब खरीदा, जिसे बाद में नाइटक्लब में तब्दील कर दिया। स्टीव ने अपनी ख्वाहिशों को परवाज देने के लिए चिपेंडेल्स की शुरुआत की।
सलमान ने ढूंढा नवाज के कांप्टीटर, देखिए कैसे फटाफट बोलता है चड्ढी डायलॉग
खबरों के मुताबिक, ये बायोपिक फिल्म कोलकाता में शुरू होगी। इसके बाद फिल्म की कहानी दूसरे मुल्कों में सेट की जाएगी। स्टीव का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। फिल्म के कलाकारों का चयन होना बाकी है, लेकिन थीम से लगता है कि फिल्म इंट्रेस्टिंग होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।