इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर सकते हैं 'बिग बॉस'
सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नौंवा सीजन भी वो ही होस्ट कर सकते हैं। फिल्मी गलियारों में इन दिनों यही चर्चा गरम है। पहले खबर थी कि नए सीजन को अक्षय कुमार या रणवीर सिंह होस्ट करेंगे, लेकिन अब कहा
मुंबई। सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नौंवा सीजन भी वो ही होस्ट कर सकते हैं। फिल्मी गलियारों में इन दिनों यही चर्चा गरम है। पहले खबर थी कि नए सीजन को अक्षय कुमार या रणवीर सिंह होस्ट करेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सलमान खान का नाम तय हो गया है और इस शो के प्रोड्यूसर्स उनसे लगातार संपर्क में हैं।
ये क्या..टि्वंकल की थीं मूंछे और करण को लगती थीं हॉट
वैसे भले ही सलमान खान ने इस शो के लिए पहले भी इनकार किया हो, मगर पिछले सीजन में उन्होंने अपनी एंट्री से सभी को चौंका दिया था। वो इस शो के आठवें सीजन को भी नहीं होस्ट करने की बात कह चुके थे, मगर ऐन मौके पर वो आ गए थे। बाद में उन्हें अपनी फिल्मों के कारण यह शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था और फिर फराह खान ने इसकी जिम्मेदारी संभाली थी।
बाप रे..कंगना को मिला 11 करोड़ का ऑफर!
अब फिर चर्चा है कि सलमान खान इस बार भी अपने फैन्स को चौंकाने वाले हैं और इस शो में चार-चांद लगाने आने वाले हैं। यह भी पता लगा है कि सलमान खान अपनी फिल्म ' प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग तेजी से खत्म कर रहे हैं, ताकि 'बिग बॉस 9' का प्रोमो शूट कर सकें। सितंबर के अंत तक इस सीजन के शुरू होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।