Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है टि्वंकल खन्‍ना की थीं मूंछे, जिन पर मरते थे ये जनाब

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 20 Aug 2015 05:37 PM (IST)

    टि्वंकल खन्‍ना अपनी पहली बुक 'मिसेज फनीबोन्‍स' को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअलस, इस बुक की लॉन्चिंग पर उन्‍होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। इनमें कुछ बातें चौंकाने वाली हैं तो कुछ काफी मजेदार भी हैं।

    नई दिल्ली। टि्वंकल खन्ना अपनी पहली बुक 'मिसेज फनीबोन्स' को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअलस, इस बुक की लॉन्चिंग पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। इनमें कुछ बातें चौंकाने वाली हैं तो कुछ काफी मजेदार भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टि्वंकल खन्ना की जिंदगी का ये सच जान हिल जाएंगे आप

    हालांकि इन सबके बीच, टि्वंकल खन्ना ने करण जौहर से जुड़ी भी कई बातें शेयर की हैं, जो चौंकाने वाली भी हैं और मजेदार भी। आपको बता दें कि दोनों बचपन के दोस्त हैं। वो एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे और टि्वंकल के मुताबिक, करण उस वक्त उनसे प्यार करते थे। इतना ही नहीं, करण ने भी आगे बढ़कर टि्वंकल के प्रति अपना प्यार कबूल किया और यहां तक कह डाला कि वो ऐसी एकमात्र महिला हैं, जिन्हें वो आज भी प्यार करते हैं। इसके जवाब में टि्वंकल ने जो कहा वो थोड़ा चौंकाने वाला और अजीब भी था।

    टि्वंकल ने कहा कि जब वो दोनों बोर्डिंग स्कूल में थे तो करण को सबसे ज्यादा उनकी जिस चीज से प्यार था, वो उनकी छोटी मूंछे थीं। जी हां, और इतना ही नहीं, टि्वंकल के मुताबिक, करण को उनकी मूंछे बहुत ही हॉट लगती थीं। इस बात पर शर्माते हुए करण ने कहा, 'मैं तुम्हे 377 थप्पड़ लगाउंगा।' टि्वंकल ने कहा, 'करण स्वीकार कर चुके हैं कि वो मुझसे प्यार करते थे। उस वक्त मेरी छोटी मूंछे थीं और वो अक्सर उसे देखा करते थे और कहते थे ये हॉट हैं, मुझे तुम्हारी मूंछे पसंद हैं।' टि्वंकल ने करण को लेकर अपने बोर्डिंग स्कूल की कुछ और भी मजेदार बातें बताईं।

    आपको पता है अक्षय-टि्वंकल की शादी से जुड़ी ये मजेदार बात?

    जैसे करण को हमेशा भूख लगती रहती थी और वो उन्हें कैंटीन से उनके लिए खाना चुराने के लिए कहते थे।टि्वंकल के बुक लॉन्च के मौके पर आमिर खान और डिंपल कपाडि़या ने भी कई मजेदार बातें बताईं। टि्वंकल ने अपने साथ बचपन में यौन शोषण होने की बात भी पहली बार स्वीकार की, जो वाकई में काफी चौंकाने वाली थी।

    शाहिद को हनीमून पर जाने की मिल ही गई फुर्सत, जानें कहां गए वो