बाप रे! सलमान को तीन करोड़ का गिफ्ट देंगे साजिद
जी हां, यह सच है। 'किक' के निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म की जबरदस्त सफलता से खुश होकर सलमान खान को लगभग तीन करोड़ रुपए
मुंबई। जी हां, यह सच है। 'किक' के निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म की जबरदस्त सफलता से खुश होकर सलमान खान को लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत की रोल्स रॉयस कार गिफ्ट करेंगे।
यह तो सब जानते ही हैं कि सलमान और साजिद बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक खबरी ने बताया, 'साजिद फिल्म की सफलता से फूले नहीं समा रहे। यह निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। इसलिए उन्होंने सलमान को तीन करोड़ कीमत की लग्जरी कार तोहफे के तौर पर देने का फैसला किया।'
सलमान यह महंगा गिफ्ट देकर सलमान के बेहतर काम के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। किक सिर्फ 6 दिन में 148 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।