महज पांच दिन में 2014 की सबसे सफल फिल्म बन गई 'किक'
सलमान खान की 'किक' सिर्फ पांच दिन में 126.89 करोड़ रुपए कमाकर इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। किक अक्षय कुमार की
नई दिल्ली। सलमान खान की 'किक' सिर्फ पांच दिन में 127 करोड़ रुपए कमाकर इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। किक अक्षय कुमार की 113 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म 'हॉलीडे' को पछाड़कर 2014 की सबसे कामयाब फिल्म बनी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, किक ने कल यानी ईद के दिन 28.89 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म का पांच दिन में कुल बिजनेस 127.03 करोड़ तक पहुंच गया। अगर यह फिल्म इसी रफ्तार से पैसा कमाती गई तो यह 200 करोड़ कमाने वाली सल्लू मियां की पहली फिल्म बन सकती है।
अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार सिर्फ तीन फिल्मों ने किया है। ये फिल्में हैं-धूम 3, कृष 3 और चेन्नई एक्सप्रेस।
क्लिक करके जानिए, सलमान ने कौन सा बड़ा कारनामा सातवीं बार किया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।