दिलदार हो तो सलमान जैसा!
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने ईद के मौके पर दिल की बीमारियों से जूझ रहे सौ बच्चों की मदद करने का फैसला किया
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने ईद के मौके पर दिल की बीमारियों से जूझ रहे सौ बच्चों की मदद करने का फैसला किया है। नई फिल्म 'किक' की सफलता से उत्साहित अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, 'फेसबुक या ट्विटर पर मौजूद ऐसे बच्चे जो दिल की गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं और अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं, मुझसे संपर्क करें।'
सलमान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन ऐसे 100 बच्चों की इलाज में मदद करेगी। इसके अलावा उन्होंने बीइंग ह्यूमन का ईमेल एड्रेस भी साझा किया, जिस पर जरूरतमंद उनसे संपर्क कर सकते हैं। सलमान ने एक महीने पहले बीइंगह्ययूमनवर्कशॉप डॉट कॉम के जरिये अपने प्रशंसकों और जरूरतमंदों की नौकरी ढूंढने में मदद की थी। इस बीच सलमान की फिल्म किक ने सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।