'फुकरे' के हनी की शादी में कन्यादान करेंगे सलमान खान
सलमान खान को बॉलीवुड का गॉड फादर कहा जाता है। जैसे ही न्यूकमर्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात आती है, तो सलमान का
मुंबई। सलमान खान को बॉलीवुड का गॉड फादर कहा जाता है। जैसे ही न्यूकमर्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात आती है, तो सलमान का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन इस बार वे एक न्यूकमर के साथ निजी रिश्ता भी निभाने जा रहे हैं। जी हां सलमान खान 'फुकरे' फिल्म में हनी का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले पुलकित सम्राट की शादी में कन्यादान करने जा रहे हैं।
दरअसल, पुलकित श्वेता रोहिरा नाम की जिस लड़की से शादी कर रहे हैं, वह सलमान खान की मुंह बोली बहन हैं। इस नाते सलमान श्वेता के भाई हुए और वे उसका कन्यादान भी करेंगे। पुलकित और श्वेता की शादी गोवा में होगी। बताया जाता है कि श्वेता के पिता काफी समय पहले ही गुजर गए थे। इसलिए सलमान खान ने श्वेता के कन्यादान की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि पुलकित को सलमान खान ने अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ओ तेरी में काम करने का मौका दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।