Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपस में भिड़ेंगे सलमान खान और अक्षय कुमार!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 08:40 AM (IST)

    फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मेकर्स फिल्म को स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज करने का मन बना रहे हैं। मगर ऐसी ही कुछ प्लानिंग अक्षय कुमार की फिल्म 'ब्रदर्स' को लेकर भी की जारी है। हो सकता है कि इस बार सलमान खान अपने फैंस को हमेशा की तरह ईद पर

    मुंबई। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मेकर्स फिल्म को स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज करने का मन बना रहे हैं। मगर ऐसी ही कुछ प्लानिंग अक्षय कुमार की फिल्म 'ब्रदर्स' को लेकर भी की जारी है।

    फिल्म रिव्यू : बॉम्बे वेल्वेट (4.5 स्टार)

    हो सकता है कि इस बार सलमान खान अपने फैंस को हमेशा की तरह ईद पर अपनी फिल्म का दीदार न करवा सकें। इसका कारण फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में देरी होना है। खबर है कि अब ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के पहले रिलीज हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर ऐसा होता है तो इसका सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'ब्रदर्स' से होगा। सूत्र ने कहा, 'बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में आई बाढ़ के कारण भी प्रभावित हुई थी। इसका पोस्ट प्रोड्क्शन वर्क भी लेट हो गया था। मेकर्स पहले से ही इसकी रिलीज को सितंबर से अक्टूबर में शिफ्ट करने की सोच रहे थे।

    मगर हाल ही में हिट एंड रन मामले में सलमान को दोषी करार दिए जाने और 5 साल की सजा मिलने के चलते अब उनकी इच्छा है कि इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज किया जाए। बिजनेस के लिए उनकी इच्छा है कि इसे 14 अगस्त पर रिलीज किया जाए क्योंकि ये वीकेंड तीन दिनों का होगा।'

    ट्विटर पर 1.3 करोड़ पहुंची शाहरुख के प्रशंसकों की संख्या

    इसके पहले सलमान की फिल्म की तारीख शाहरुख खान की फिल्म 'फैंस' से टकरा रही थी। मगर बाद में इस प्रोजेक्ट ने भी ईद की डेडलाइन पर पूरा होने में असमर्थता जाहिर की। कारण कि वीएफएक्स का काम ज्यादा था।

    यूनिट के सदस्य ने बताया कि निर्देशक कबीर खान सोच रहे हैं कि स्वतंत्रता दिवस वाली तारीख मिल जाए मगर अभी तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है।

    'फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अभी चल रही है। पोस्ट प्रोड्क्शन वर्क भी जारी है। एक बार एडिटिंग और डबिंग का काम हो जाए तो ये स्पष्ट हो पाएगा कि इसकी रिलीज कब होगी। तभी अधिकृत घोषणा भी की जाएगी।

    कबीर खान से इस बारे में बात नहीं हो पाई।

    तस्वीरें: रणबीर की दादी ने देखी 'बॉम्बे वेल्वेट'

    comedy show banner
    comedy show banner