Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने मुश्किल वक्त में साथ रहे फैंस को कहा 'थैंक्स'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 11:37 AM (IST)

    अपनी अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्मीर गए सलमान खान रविवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपने उन फैंस का शुक्रिया अदा किया जो मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे।

    सोनमर्ग। अपनी अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्मीर गए सलमान खान रविवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपने उन फैंस का शुक्रिया अदा किया जो मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे।

    कंगना रनोट ने सरबजीत की बहन बनने से किया इंकार

    पिछले दिनों हिट एंड रन मामले में सेशन्स कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को जमानत देते हुए उनकी सजा सस्पेंड कर दी थी।

    सलमान ने कहा, 'मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और जो उन्होंने मेरे लिए दुआएं कीं, व्रत रखे किया, उसकी सराहना करता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं इन सब चीजों के लायक हूं या नहीं, लेकिन मुझे वो सब मिला और मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैं अपना स्तर बढ़ाने की और कोशिश करूंगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार कमल हासन ने घोषित किया अपनी अलगी फिल्म का नाम

    हालांकि सलमान ने अपने केस के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी समस्याएं इतनी बड़ी नहीं हैं कि उनपर बात की जाए। हम यहां पर्यटन पर बात करने आए हैं और सिर्फ उसी पर बात करते हैं।'

    जब सलमान से पूछा कि क्या वो राजनीति में आने का मन बना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि राजनीति भी सामाज सेवा है और वो बहुत सारा अच्छा काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद बहुत सारा अच्छा काम करने का है। मैं इसी में विश्वास करता हूं। अगर मैं किसी की जिंदगी बेहतर बना सकता हूं तो मैं जो हो सकता है, वो करूंगा। समाजसेवा बहुत अच्छा काम है और मुझे लगता है कि राजनीति एक समाजसेवा है। मुझे लगता है कि एक अच्छे नेता से बेहतर इंसान कोई नहीं हो सकता और एक खराब नेता से बुरा इंसान कोई नहीं हो सकता।'

    फिल्म 'बीए पास' की अभिनेत्री ने की आत्महत्या!

    comedy show banner
    comedy show banner