आखिरकार कमल हासन ने घोषित किया अपनी अलगी फिल्म का नाम
फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर कमल हासन ने अपनी अगली तमिल-तेलूगु फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का टाइटल 'थूंगावनम' होगा।
मुंबई। फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर कमल हासन ने अपनी अगली तमिल-तेलूगु फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का टाइटल 'थूंगावनम' होगा।
एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म के टाइटल की घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म 24 मई को हैदराबाद में फ्लोर पर आ जाएगी।
ईद पर रिलीज होगी 'बजरंगी भाईजान'
हासन ने कहा, 'थूंगावनम' का अर्थ है एक ऐसा जंगल जो कभी नहीं सोता है। फिल्म तमिल और तेलूगु दोनों में शूट होगी।'
इस प्रोजेक्ट को हासन के साथ लंबे समय से जुड़े हुए राजेश एम सेल्वा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म उनकी होम प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म्स के द्वारा प्रोड्यूस होगी। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद और चेन्नई में होगी।
फिल्म 'बीए पास' की अभिनेत्री ने की आत्महत्या!
हालांकि कमल ने फिल्म के और सितारों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। करीबी सूत्र ने बताया है कि फिल्म में त्रिषा कृष्णन और प्रकाश राज महत्वपूर्ण रोल में नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला से भी फिल्म में कमल हासन की पत्नी का किरदार निभाने के लिए बातचीत की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।