Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर नज़र आए सलमान ख़ान, चेहरे से हंसी गायब दिखी, देखें तस्वीरें

    उम्मीद है 'टाइगर ज़िंदा है' उस कमी की भरपाई कर पायेगा जो कसर ट्यबलाइट से रह गयी है।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 09:36 AM (IST)
    एयरपोर्ट पर नज़र आए सलमान ख़ान, चेहरे से हंसी गायब दिखी, देखें तस्वीरें

    मुंबई। पिछले शुक्रवार सलमान ख़ान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म समीक्षकों ने इस फ़िल्म को सिरे से नकार दिया था। बावजूद इसके फ़िल्म सौ करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है। इस बीच रविवार को सलमान ख़ान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए। आमतौर पर हमेशा खुशमिज़ाज़ रहने वाले सलमान के चेहरे से इन तस्वीरों में हंसी गायब दिख रही है। आप भी देखें!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा की तरह इस साल भी ईद के मौके पर सलमान अपनी फ़िल्म लेकर आये थे। लेकिन, लगता है सलमान इस फ़िल्म के अभी तक के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। यह निराशा उनके चेहरे पर भी साफ़ देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ लंदन में, इस एक्ट्रेस ने अचानक मिलकर चौंकाया

    इस फ़िल्म से पहले 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी बड़ी फ़िल्म देने वाले सलमान से इस बार उनके फैंस को भी बहुत आशा थी। लेकिन, सलमान के ज़्यादातर फैंस को यह फ़िल्म कुछ खास पसंद नहीं आयी। यक़ीनन सलमान को इसका अहसास होगा!

    सोशल मीडिया में भी 'ट्यूबलाइट' को लेकर सलमान ख़ान की बहुत आलोचना हुई है। सबने एक सुर में कहा कि यह फ़िल्म सलमान के लेवल के आस-पास भी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: अपनी नई नवेली दुल्हनिया संग जब हाथों में हाथ डाले नज़र आए नील नितिन मुकेश

    बहरहाल, अब सलमान के फैंस की नज़र उनकी अगली फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' पर है। इस फ़िल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ़ होंगी। उम्मीद है 'टाइगर ज़िंदा है' उस कमी की भरपाई कर पायेगा जो कसर 'ट्यूबलाइट' से रह गयी है।