Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ लंदन में, इस एक्ट्रेस ने अचानक मिलकर चौंकाया

    ख़बरों की मानें तो सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा इसी साल के आखिरी में शादी कर लेंगे।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Sun, 02 Jul 2017 03:24 PM (IST)
    सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ लंदन में, इस एक्ट्रेस ने अचानक मिलकर चौंकाया

    मुंबई। एक्ट्रेस सोनम कपूर इनदिनों लंदन में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मना रही हैं। सोनम और आनंद ने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा कि परदेस में उन्हें कोई अपना भी मिल जाएगा। जब सोनम और आनंद एक दूसरे के साथ वक्त बीता रहे थे तभी उन्हें वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस जुही चावला मिल गयीं। आनंद-सोनम और जुही का यूं मिलना एक-दूसरे के लिए किसी सरप्राइज़ की तरह था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद और जुही ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली तस्वीर अब से कुछ देर पहले सोनम कपूर के बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा ने शेयर की हैं। आप देख सकते हैं इस तस्वीर में आनंद और सोनम के बीच में जुही चावला तीनों ही काफी खुश नज़र आ रहे हैं। जुही को अपने बीच पाकर आनंद और सोनम चौंक भी गए थे, तभी तो उन्होंने फोटो को कैप्शन भी दिया है - आईला!

    यह भी पढ़ें: एक रेस्तरां से अकेले ही निकलतीं दिखी जाह्नवी कपूर, खुले बालों में लग रही हैं क्यूट, तस्वीरें  

     

    Aila! ... 🤗

    A post shared by anand ahuja (@anandahuja) on

    दूसरी तस्वीर जुही चावला ने अपने अकाउंट से शेयर की है। इसमें जुही का बेटा और सोनम दोनों नज़र आ रहे हैं। बता दें ,कि जुही भी इनदिनों अपनी फ़ैमिली के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। जुही ने तस्वीर के साथ लिखा- सुखद आश्चर्य!

    यह भी पढ़ें: अपनी नई नवेली दुल्हनिया संग जब हाथों में हाथ डाले नज़र आए नील नितिन मुकेश, तस्वीरें

     

    ‪What a pleasant surprise ... meeting the lovely @sonamkapoor ... we laughed and took pictures in the middle of Bond Street !!‬

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

    आनंद के साथ सोनम पहले भी देश से लेकर विदेश तक में कई मौकों पर सेलिब्रेट करते, पार्टियां मनाते, घूमते, शॉपिंग करते, साथ वक़्त गुजारते देखी जा चुकी हैं। ख़बरों की मानें तो सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा इसी साल के आखिरी में शादी कर लेंगे।