'सुल्तान' के बाद इस फिल्म से लौटेगी सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी!
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन से प्रभावित सलमान उनके साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं, मगर इस बार फिल्म को सलमान के ब्रदर-इन-लॉ अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगे।
मुंबई। 'सुल्तान' की सुपर-डुपर सक्सेस के बाद सलमान खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर के एक बार फिर साथ आने की खबरें आ रही हैं, और इस दफा फिल्म का जॉनर कॉमेडी-एक्शन होगा।
6 जुलाई को रिलीज हुई ‘सुल्तान’ इस साल की सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है। फिल्म अब तक 290 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर जमा कर चुकी है। कुश्ती पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान के एक्टिंग स्किल्स को भी काफी सराहा गया। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन से प्रभावित सलमान उनके साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं, मगर इस बार फिल्म को सलमान के ब्रदर-इन-लॉ अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगे।
इसे भी पढ़ें: कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ मॉरीशस में बर्थडे मना रहीं कृति सानोन
खबरें तो ये भी हैं, ने फिकि अलील्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं, और ये फिल्म 2017 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। उधर, सलमान कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। इसके बाद ही अली की फिल्म फ्लोर पर जा पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।