Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथित ब्वॉयफ्रेंड सुशांत के साथ मॉरिशस में बर्थडे मना रही कृति सेनन

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 11:55 AM (IST)

    कृति सेनन आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके साथ उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत भी मौजूद हैं।

    नई दिल्ली। कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत बेशक इस बात की चर्चा ना करें की इनके बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है, लेकिन दोनों के बीच की नजदीकियां ये बताने के लिए काफी हैं कि इनका प्यार परवान चढ़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज क्रिति अपना 26वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर वो सुशांत के साथ मॉरिशस में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्यों इरफान खान नहीं बनना चाहते बॉलीवुड का नंबर वन हीरो

    वैसे तो कृति सुशांत के साथ अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अपने बर्थडे वाले दिन भी उन्होंने सुशांत के साथ ही अपने ये बेहतरीन फोटो शेयर की। इस फोटो में सुशांत सोफे पर अंगड़ाइयां लेते नजर आ रहे हैं तो कृति के चेहरे पर गजब की मुस्कुराहट देखने को मिल रही है।

    बर्थडे स्पेशल: जानिए कृति सेनन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    All set for the last schedule of #Raabta ! And the excitement shows as we wait to board the flight to Mauritius.. @sushantsinghrajput #lastsched #outdoor

    A photo posted by Kriti (@kritisanon) on

    'ढिशुम' के मेकर्स से नाराज हैं अक्षय खन्ना, 'वादाखिलाफी' का लगा रहे आरोप!

    बता दें कृति और सुशांत फिल्म 'राबता' में रोमांस करते नजर आएंगे। दिनेश विजान निर्देशित इस फिल्म से दोनों के कई लुक सामने आ चुके हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है। ये पहला मौका है जब ये जोड़ी किसी फिल्म में नजर आने वाली है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मॉरिशस में चल रही हैं, जोकि अपने आखिरी पड़ाव पर है। फिल्म के लिए सुशांत ने अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत की है। 10 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मेहमान की भूमिका में नजर आएंगी।