टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान ने बना लिया है अगला प्लान
सलमान, रेमो की इस फिल्म को लेकर इस वजह से भी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें डांस करना पसंद है। उनके कई डांसिंग स्टेप्स लोकप्रिय भी हुए हैं ।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इस बाद सलमान कुछ समय के लिए एक्शन को आराम देंगे और डांस का जलवा दिखाएंगे।
पिछले दिनों चर्चा थी कि टाइगर के सीक्वल के बाद वो अपने भाई सोहेल खान की फिल्म शेर खान की शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन खुद सोहेल ने अपनी बातचीत में स्वीकार किया है कि अभी सलमान फिल्म से नहीं जुड़े हैं। इस बीच एक नयी खबर यह आ रही है कि वो टाइगर ज़िंदा है के बाद रेमो डिसूजा के साथ डांसिंग की क्लास्सेस लेने जा रहे हैं क्योंकि वो पहली बार एक डांसर की भूमिका में आ रहे हैं। सलमान ने अभी से अपने किरदार को पूरी तरह से दुरुस्त करना तय किया है इसलिए इसलिए वो रेमो के साथ डांस की ट्रेनिंग करेंगे।
अब रितिक रोशन की हुई मराठी इंट्री , किया ये काबिल रोल
खबर यह भी है कि रेमो ने सलमान के इस किरदार की तैयारी के लिए अलग तरह के डांस फॉर्म की तैयारी की है जिसमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी होंगे। रेमो के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी डांस ड्रामा बेस्ड होगी। रेमो ने लंबे अर्से से सलमान खान को यह कहानी सुना रखी थी। खबर यह भी है कि फिल्म में वह 13 साल की लड़की के पिता के भूमिका में नजर आएंगे।
Exclusive: अपने पापा के सामने क्यों छूटे मुस्तफा के पसीने
सलमान, रेमो की इस फिल्म को लेकर इस वजह से भी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें डांस करना पसंद है। उनके कई डांसिंग स्टेप्स लोकप्रिय भी हुए हैं लेकिन उन्होंने कभी किसी फिल्म में डांसर की भूमिका नहीं निभाई है। वैसे सलमान के इस नए रूप को देखने के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।