Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अपने पापा के सामने क्यों छूटा मुस्तफा का पसीना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 06:40 PM (IST)

    मुस्तफा ने माना कि उनके फादर और चाचा ही उनके पहले गुरु हैं। तो वो उनके सामने जब भी एक्टिंग करेंगे नर्वस ही रहेंगे।

    Exclusive: अपने पापा के सामने क्यों छूटा मुस्तफा का पसीना

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन से अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे अब्बास के बेटे मुस्तफा ने शूटिंग के दौरान अपने डायरेक्टर पिता को शूट करने से साफ इनकार कर दिया था क्योंकि वो सीन इंटिमेट थे, जिसके चलते बेटे जी को शर्म आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्तफा के मुताबिक उनके लिए इस फिल्म में अभिनय करना इतना आसान नहीं था क्योंकि फिल्म में कुछ इंटीमेट और किसिंग सीन्स भी इन्हें फिल्माने थे वो भी पापा के सामने। इस कारण मुस्तफा ने तय किया कि वो पापा के साथ ये सीन नहीं फिल्मायेंगे। मुस्तफा ने बताया कि जब ऐसे सीन का शॉट लगता वो अपने पिता से कहते- जाइये कहीं घूम आइये ताकि उतनी देर में वे सीन फिल्मा सकें। मुस्तफा बताते हैं कि अब्बास मस्तान के लिए भी ये काफी टफ मूमेंट था, लेकिन उन्होंने भी बेटे की परेशानी को समझा और निर्णय लिया कि वो मॉनिटर पर बेटे के ऐसे वैसे वाले दृष्य नहीं देखेंगे। मुस्तफा बताते हैं कि उनका अपने पापा से दोस्ताना व्यवहार नहीं है। मतलब वो पापा से रिजर्व रहना ही पसंद करते हैं।

    आलिया भट्ट का Fan Moment : इन पर हो गई फ़िदा

    मुस्तफा ने माना कि उनके फादर और चाचा ही उनके पहले गुरु हैं। तो वो उनके सामने जब भी एक्टिंग करेंगे नर्वस ही रहेंगे। मुस्तफा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म मशीन 17 मार्च को रिलीज हो रही है।