जब सलमान ख़ान ने की कटरीना कैफ़ से 'दिल दियां गल्लां', देखिये 'टाइगर जिंदा है' का नया गाना
ख़ूबसूरत कटरीना के साथ डांस करते हुए, उन्हें रोमांटिक डेट पर ले जाते हुए, यह गाना सिर्फ सुनने में नहीं बल्कि देखने में भी बेहद प्यारा है।
मुंबई। सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ ने इन दिनों ख़बरों के बाज़ार में अपने आपको पूरी तरह फिट कर लिया है। अली अब्बास ज़फर की फ़िल्म 'टाइगर जिंदा है' की घोषणा के समय से ही यह फ़िल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले इस फ़िल्म के ट्रेलर ने सुर्ख़ियां बटोरी, फिर सलमान और कटरीना ने मिलकर गाने 'स्वैग से स्वागत' पर सभी को नचाया और अब ये दोनों लेकर आए हैं इस फ़िल्म का सबसे रोमांटिक गाना, 'दिल दियां गल्लां'!
पिछले कुछ दिनों से फ़िल्म के मेकर्स इस गाने की कुछ झलकियां तस्वीरों के ज़रिये पेश कर रहे थे, यह भी बताया गया कि यह गाना इस फ़िल्म का सबसे रोमांटिक गाना है और इस वजह से भी लोगों के दिल में इस गाने को लेकर उत्साह बना हुआ था। इस गाने में आपको सलमान का वो रूप देखने मिलेगा जो पहले कभी नहीं दिखा। ख़ूबसूरत कटरीना के साथ डांस करते हुए, उन्हें रोमांटिक डेट पर ले जाते हुए, यह गाना सिर्फ सुनने में नहीं बल्कि देखने में भी बेहद प्यारा है।
यह भी पढ़ें: सलमान ने अपने इस डर को ऐसे किया था दूर
आपको बता दें कि 'दिल दियां गल्लां' को सबसे पहले शूट किया गया था। सलमान इस गाने को बेहतरीन ढंग से पेश करना चाहते थे और इसकी एडिटिंग पर सलमान की पूरी नज़र थी। 'दिल दियां गल्लां' को आतिफ असलम ने गाया है और इसे म्युज़िक दिया है विशाल और शेखर ने। इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखें हैं और इसे कोरियोग्राफ़ किया है वैभवी मर्चेंट ने। फ़िल्म 'टाइगर जिंदा है' की बात की जाए तो यह साल 2012 की फ़िल्म 'एक था टाइगर' की सिक्वल है जिसे कबीर ख़ान ने डायरेक्ट किया था। 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसम्बर 2017 को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।