श्रीलंका में राजपक्षे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे सलमान
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मौजूदा श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के चुनाव प्रचार करने के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय अभिनेता श्रीलंका में चुनाव प्रचार करने पहुंचा है।
कोलंबो। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मौजूदा श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के चुनाव प्रचार करने के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय अभिनेता श्रीलंका में चुनाव प्रचार करने पहुंचा है।
पढ़ें: नरेंद्र मोदी और रेखा बने सबसे लोकप्रिय शख्सियत
सलमान के अलावा श्रीलंका में जन्मी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और बॉलीवुड के पांच अन्य कलाकार राजपक्षे के समर्थन में प्रस्तुति देंगे। स्थानीय वेबसाइट एशियन मिरर के अनुसार, सलमान खान को राजपक्षे के सांसद बेटे नमल ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
पढ़ें: जैकलीन पर आया सलमान का दिल
जबकि पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीज जूनियर राजपक्षे की दोस्त हैं। विश्लेषकों का कहना है कि यह पहली बार है कि जब बॉलीवुड का एक अभिनेता श्रीलंका में चुनाव प्रचार के लिए तैयार हुआ है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे को प्रतिद्वंद्वी मैत्रिपाल श्रीसेना से कड़ी चुनौती मिल रही है।
पढ़ें: जैकलीन के दीवाने हुए मलेशिया के बंदर
उन्हें लग रहा है कि इससे उनके समर्थन में कमी आ सकती है। इसलिए वे बॉलीवुड सितारों से सहारा मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि राजपक्षे के अभियान से जुड़ने वाले सलमान इकलौते भारतीय नहीं हैं। खबर है कि भाजपा के सोशल मीडिया गुरु अरविंद गुप्ता भी उनकी मदद कर रहे हैं।
पढ़ें: सलमान खान को लगी भूलने की बीमारी
उल्लेखनीय है कि राजपक्षे ने रिकॉर्ड तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा की थी। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आठ जनवरी को होना है।
राजपक्षे का साक्षात्कार दिखाने पर मिली धमकी
उधर तमिलनाडु के कुछ नेताओं ने एक निजी समाचार चैनल को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिदा राजपक्षे का साक्षात्कार दिखाने पर धमकी दी है। इसकी मद्रास रिपोर्टर गिल्ट ने सोमवार को निंदा की है।वीसीके नेता तिरुमावलवन और एमडीएमके नेता वाइको के बयानों का जिक्र करते हुए गिल्ट ने कहा कि यह प्रेस की आजादी का अपमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।