Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया के बंदर हुए जैकलीन फर्नांडीज के दीवाने!

    मलेशिया के लैंगकॉवी आईलैंड में रणबीर कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म रॉय की शूटिंग कर रही जैकलीन फर्नांडीज वहां बंदरों से बहुत परेशान

    By rohitEdited By: Updated: Wed, 24 Sep 2014 02:49 PM (IST)

    मुंबई। मलेशिया के लैंगकॉवी आईलैंड में रणबीर कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म रॉय की शूटिंग कर रही जैकलीन फर्नांडीज वहां बंदरों से बहुत परेशान हैं। मजेदार बात यह है कि वहां के बंदर सिर्फ जैकलीन को परेशान करते हैं, रणबीर को नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक बंदर जैकलीन के फल छीनकर ले जाते हैं और जब भी वे अपनी विला में अकेली होती हैं, बंदर उन्हें परेशान करने आ जाते हैं, जबकि रणबीर को बंदर बिल्कुल परेशान नहीं करते। जैकलीन को इस बात पर भरोसा नहीं होता कि रणबीर को बंदर बिल्‍कुल परेशान नहीं करते।

    लगता है बंदर भी जैकलीन की खूबसूरती पर फिदा हैं और इसी वजह से उनके साथ छेड़खानी करते हैं। विक्रमजीत सिंह निर्देशित रॉय अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में रणबीर और जैकलीन के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। फिल्‍म में जैकलीन का डबल रोल है।

    पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज पर आया इस सुपरस्‍टार का दिल

    देखें: रणबीर कपूर का हमशक्‍ल, जिसे देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा