Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने सलमान ख़ान, शाह रुख़, अमिताभ टॉप 10 की लिस्ट से गायब

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 07:24 AM (IST)

    करण जौहर एडवांस टैक्स भरने की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल इकलौते डायरेक्टर हैं। इसके अलावा...

    सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने सलमान ख़ान, शाह रुख़, अमिताभ टॉप 10 की लिस्ट से गायब

    मुंबई। बॉलीवुड में एक फ़िल्म के लिए सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर सलमान ख़ान का अपना जलवा है। न सिर्फ सबसे ज़्यादा फीस लेने में बल्कि इस साल सलमान सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले भी एक्टर बन गए हैं। यानी सुल्तान पैसे के मामले में भी सुल्तान ही निकले! पिछले साल सबसे ज़्यादा टैक्स अक्षय कुमार ने भरा था, सलमान ने इस साल अक्षय कुमार को टैक्स भरने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की फ़िल्मों ने साल 2016 में जमकर कमाई की और 44.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्‍स भर के सलमान एक बार फिर से बॉलीवुड के सुल्तान बन गए हैं। बता दें कि,सलमान ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 32.2 करोड़ का टैक्स दिया था। इससे ये पता चलता है कि सलमान की इनकम में पूरे 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सलमान के बाद एक्‍टर अक्षय कुमार 29.5 करोड़ रुपये का टैक्स भर के दूसरे नम्बर पर रहे। वहीं तीसरे नम्बर पर 25.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स चुका कर रितिक रोशन का नाम रहा।

    इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार जैसे ताकतवर पति होने के बावजूद, इस मुद्दे पर ट्विंकल खन्ना हुईं बेबस

    कुछ दिनों से सुनील ग्रोवर के साथ अपनी लड़ाई की वजह से कॉमेडियन कपिल शर्मा विवादों में हैं लेकिन हम आपको बता दें कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में कपिल शर्मा 7.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा। आंकड़ों की माने तो पिछले एक साल में कपिल की कमाई में 200 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ी है। करण जौहर एडवांस टैक्स भरने की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल इकलौते डायरेक्टर हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई।

    इसे भी पढ़ें: सम्मोहित कर देगी बड़े पर्दे पर 'बाहुबली 2' की भव्यता, ऐसी है तैयारी

    बता दें कि, इस लिस्ट में शाह रुख़ खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम नहीं दिखा। गौरतलब है कि पिछले साल ही इन तीनों का नाम पनामा पेपर लीक में आ चुका है, जिसमें तीनों ही स्टार्स की संपत्ति पर संदेह होने की स्तिथि में आयकर विभाग ने उनके अंतरराष्ट्रीय निवेश का ब्यौरा मांगा था!

    comedy show banner
    comedy show banner