Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार जैसे ताकतवर पति होने के बावजूद, इस मुद्दे पर ट्विंकल खन्ना हुईं बेबस

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 07:21 AM (IST)

    ट्विंकल खन्ना इनदिनों वो अपने पति अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन के निर्माण में जुटी हैं, जिसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं।

    अक्षय कुमार जैसे ताकतवर पति होने के बावजूद, इस मुद्दे पर ट्विंकल खन्ना हुईं बेबस

    मुंबई। महिलाओं से जुड़े एक गम्भीर मसले सेक्सुअल हेरासमेंट पर ट्विंकल खन्ना ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय दी है। उनके मुताबिक, अक्षय कुमार जैसे ताकतवर इंसान की पत्नी होने के बावजूद उन्हें सेक्सुअल हेरासमेंट जैसी घटना का शिकार होना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसेज फनीबोन्स' और 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' जैसी पॉपुलर किताबें लिख चुकीं ट्विंकल खन्ना ने एक अंग्रेजी दैनिक के अपने नियमित कॉलम में जब सेक्सुअल हेरासमेंट के मुद्दे पर अपना अनुभव साझा किया तो उनका यह लेख सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उस लेख में ट्विंकल लिखती हैं, "मैं खुद काफी मुखर हूं, मेरी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई है जो फ़िल्मों में अपने मुक्के से दीवार पर छेद करता दिखता है, इसके बावजूद मेरे साथ भी ऐसी घटना हुई है। इस घटना ने मुझे लाखों वर्किंग महिलाओं के बारे में सोचने पर मजबूर किया।" ट्विंकल का इस लेख में साफ़ इशारा है कि जब उनके साथ इस तरह की घटना हो सकती है तो बाकी औरतों का क्या होता होगा?

    बर्थडे: जानें रानी मुखर्जी के बारे में 5 दिलचस्प बातें, उनकी एक फ़िल्म ऑस्कर तक पहुंच चुकी है

    उसी लेख में, ट्विंकल ने वर्कप्लेस में महिलाओं से सही बर्ताव का एक नियम भी पुरुषों को बताया है। वे लिखती हैं, "लड़कियों का  पीछा मत करो, उन्हें टच मत करो, उन्हें आपत्तिजनक मैसेज और ईमेल मत भेजो। उन्हें हॉट और सेक्सी कहने के बजाय जहां तक काम की बात हो तो उनकी प्रेजेंटेशन स्किल और अन्य स्किल्स की तारीफ करो।" ट्विंकल खन्ना ने अपने लेख में यह भी लिखा कि "बेडरूम में एक महिला को सेक्सी कहना सही है, लेकिन बोर्ड रूम में ऐसा कहना कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए मुंह खोलने से पहले एक बार ज़रूर सोच लें। उनके इस लेख की तारीफ अक्षय कुमार ने भी अपने एक ट्वीट में की है।

    इन 5 तस्वीरों में देखिये कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर की बॉन्डिंग, नाराज़ दोस्त को मनाने में लगे कपिल

    हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमने देखा बॉलीवुड से भी तमाम एक्ट्रेसेस ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखी। सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू से लेकर स्वरा भास्कर तक ने नारी के हक में आवाज़ बुलंद की। अब ट्विंकल खन्ना ने भी बड़ी ही मजबूती से अपनी बात कह दी है, उम्मीद है पुरुषों तक उनकी यह बात पहुँच गयी होगी। बहरहाल, बता दें कि ट्विंकल खन्ना इनदिनों वो अपने पति अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन के निर्माण में जुटी हैं, जिसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner