Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राम गोपाल ने सलमान को बताया शाहरुख से बड़ा स्‍टार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 06:38 AM (IST)

    राम गोपाल का कहना है कि इस समय इंडस्‍ट्री में सलमान का कद शाहरुख से काफी बड़ा है। सलमान, शाहरुख से बड़े स्‍टार हैं।

    मुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा कम क्या कहते हैं शायद खुद उनको यह ध्यान नहीं रहता है। कुछ दिनों पहले उन्होंने शाहरुख खान पर हमला बोलते हुए यह कहा था कि वह अपना स्टारडम वैसे ही गंवा देंगे, जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों गंवाया था। अब रामू का कहना है कि सलमान तो पहले ही शाहरुख से बड़े स्टार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! सलमान से माफी पाने के लिए अब ये कदम उठाएंगे सिंगर अरिजीत

    राम गोपाल का कहना है कि इस समय इंडस्ट्री में सलमान का कद शाहरुख से काफी बड़ा है। सलमान, शाहरुख से बड़े स्टार हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रामू ने कहा, 'देखिए, आज सलमान, शाहरुख से बड़े स्टार हैं। स्टारडम का आकलन फिल्म के कलेक्शन से होता है। इसलिए इंडस्ट्री में जिस स्टार की पिछली तीन फिल्मों ने ज्यादा कलेक्शन किया, जाहिर है वहीं सबसे बड़ा स्टार होगा।'

    अनुष्का शर्मा नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस है विराट का पहला प्यार

    इन दिनों राम गोपाल अपनी फिल्म 'वीरप्पन' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह चंदन तस्कर वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित है। राम गोपाल ने इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च किया है। फिल्म में काफी मार-काट देखने को मिलेगी।