Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने 50वें जन्मदिन पर कुछ भी खास नहीं करेंगे सलमान!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2015 08:44 AM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' की तैयारियों में बिजी हैं। इस बीच उनकी एक और फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्ममेकर सूरज ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' की तैयारियों में बिजी हैं। इस बीच उनकी एक और फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के साथ सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' आ रही है। इस दिवाली ये दर्शकों के बीच होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FTII छात्रों के समर्थन में दिबाकर समेत 12 फिल्मकारों ने लौटाए पुरस्कार

    फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर सलमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो सुल्तान के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''सुल्तान' के लिए ट्रेनिंग ले रहा हूं। बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। हर दिन कुछ न कुछ चोट लग रही है। मगर मुझे ऐसा करने में मजा आ रहा है। चिंता मत कीजिए। मैं अपने फैंस को निराश नहीं करुंगा।'

    सलमान ने कहा, 'सूरज के साथ अपने रिश्ते को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है। हां ये सच है कि हम लंबे समय के बाद साथ काम कर रहे हैं। ये बात मेरे दिमाग में है। हमने जितनी भी फिल्में की है उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला है। 'मैंने प्यार किया (1989), 'हम आपके हैं कौन (1994), 'हम साथ-साथ हैं (1999) इनमें शामिल हैं। सूरज की फिल्में उपदेश नहीं देती है। उनका एक अलग अहसास है। जब आप थिएटर से बाहर निकलते हैं तो आप खुश होते हैं।'

    इस बार सलमान खान 27 दिसंबर को 50 साल के हो जाएंगे। इस मौके पर क्या खास होगा, ये पूछे जाने पर सलमान ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि 50 साल का हो जाना कोई बड़ी बात है। हमें और भी ज्यादा मेहनत करनी है ताकि फैंस फिल्म के दौरान इसे यादगार बना सकें। ये बात सारे मनोरंजन से कहीं आगे हैं। आप सेट पर दर्द महसूस करते हैं। आपके फैंस भी आपको देखने के लिए उत्सुक बैठे रहते हैं। जहां तक सवाल किसी खास प्लान का है तो मेरे पास कोई खास प्लान नहीं है।'

    'मेल प्रोस्टिट्यूट' का काम करता था 'बिग बॉस 9' का ये कंटेस्टेंट