Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान को फिर आया गुस्सा, ऐसी कौन सी हुई बड़ी बात

    इस दौरान एक ऐसा सवाल हुआ कि सलमान खान को अचानक गुस्सा आ गया। हालांकि उन्होंने अपने गुस्से को उतनी जल्दी काबू भी कर लिया।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 06 Jun 2017 01:11 PM (IST)
    सलमान खान को फिर आया गुस्सा, ऐसी कौन सी हुई बड़ी बात

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान मूड़ी हैं और गुस्सैल भी। हालांकि कुछ समय से उन्होंने अपने आप को काफी बदला है लेकिन फिर भी वो कब किस बात पर नाराज़ हो जाएं, नहीं कहा जा सकता।

    ऐसा ही कुछ हुआ सोमवार को जब सलमान खान बीइंग ह्यूमन के एक कार्यक्रम में आये। इस दौरान एक ऐसा सवाल हुआ कि सलमान खान को अचानक गुस्सा आ गया। हालांकि उन्होंने अपने गुस्से को उतनी जल्दी काबू भी कर लिया। दरअसल सलमान खान से पूछा गया था कि आपकी एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी आ रही है। आप उसमें किस तरह के टैलेंट पर आप फोकस करने की कोशिश करेंगे। इस पर सलमान ने कहा - "अभी कुछ नहीं सोचा। पाजी, लेकिन अब इससे ज़्यादा मत उड़ो प्लीज़। बस अब इसी सवाल के ऊपर ही रहना। बात यहां पर बीइंग ह्यूमन साइकिल कंपनी की चल रही है और आप चले गए ट्यूबलाइट पर। उसके बाद आप चले गए मैनेजमेंट कंपनी पर। आप मैनेज करेंगे क्या मेरा काम।" हालांकि ने अपने आप को काबू में रखते हुए आगे की बात करनी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Exclusive: एक समय सलमान के पास नहीं था Tv और Radio

    बता दें कि सलमान खान ने धीरे धीरे फिल्मों का अलावा और मामलों में भी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। वो जल्द ही मैनेजमेंट कंपनी शुरू करने जा रहे हैं जिसकी जिम्मेदारी उनके भाई सोहेल खान संभालेंगे।