Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: एक समय सलमान के पास नहीं था Tv और Radio

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 11:05 AM (IST)

    फिल्म ट्यूबलाइट ईद के अवसर पर 23 जून को रिलीज़ हो रही है।

    Exclusive: एक समय सलमान के पास नहीं था Tv और Radio

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास टीवी और रेडियो भी नहीं हुआ करता था। हालांकि स्कूल में उनके पास ट्रांजिस्टर आया और उन्होंने उसे तीन साल तक संभाल कर रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों ट्यूबलाइट फिल्म का गाना 'सजन रेडियो' गाना धूम मचा रहा है। इस गाने में सलमान खान अपनी उट-पटांग डांस स्टाइल से सभी का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं। जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था कि उनके पास रेडियो और टीवी भी नहीं हुआ करता था और यह बात तब कि है जब सलमान खान स्कूल में थे। इसके बाद उनके पास एक ट्रांजिस्टर आया और उसे उन्होंने तीन साल तक संभालकर रखा। सलमान खान कहते हैं,''रेडियो और टीवी के जमाने में हमारे पास रेडियो भी नहीं हुआ करता था। जब मैं सिंधिया स्कूल में था तो मेरे पास एक छोटा सा ट्रांजिस्टर हुआ करता था। मैंने उसे तीन साल तक रखा।'' इस मौके पर सलमान खान ने यह भी बताया कि उस समय वह अॉल इंडिया रेडियो पर अमिन सयानी द्वारा बजाये गये गाने ही सुना करते थे। सलमान खान कहते हैं, ''उस समय अॉल इंडिया रेडियो ही था। उस समय अमिन सयानी जी जो बजाते वही सुनते थे हम सभी।''

    यह भी पढ़ें: Exclusive: सलमान ने माना उनकी वजह से नहीं चमका अरबाज़ और सोहेल का करियर

    गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का गाना 'रेडियो' बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'ट्यूबलाइट का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म ईद के अवसर पर 23 जून को रिलीज़ हो रही है।