Exclusive: सलमान ने माना उनकी वजह से नहीं चमका अरबाज़ और सोहेल का करियर
सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' 23 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान ने इस बात को दिल से स्वीकार किया है कि उनके भाइयों अरबाज़ और सोहेल खान का करियर जिस ऊंचाई पर पहुंचना चाहिए था वहां तक नहीं पहुंचा और इसका कारण वो खुद हैं।
मुंबई में शुक्रवार को हुए फिल्म 'ट्यूबलाइट' सिलसिले में जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में सलमान खान ने कहा "सोहेल खान और अरबाज खान का एक दुर्भाग्य कहें या उनमें एक कमी है, वह मैं हूं। क्योंकि जब मैं फिल्मों में सफल हो चुका था। तब अरबाज खान की फिल्म 'दरार' आई और उन्हें अधिक सराहा गया। इसके चलते क्या हुआ कि मेरी मार्केट प्राइस एक अलग ही लेवल पर गई और उन लोगों ने और मैंने बड़े काम करने शुरू कर दिए। मेरा काम एक अलग ही स्तर पर था। जिससे लोगों में एक ख्याल आता गया कि अगर इसको यह रोल ऑफर करेंगे तो कहीं बड़ा भाई बुरा न मान जाए।" सलमान ने कहा कि " इसके बाद दोनों भाई निर्देशक और निर्माता बन गए। सोहेल खान की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। सुहैल खान को पैसे ऑफर करेंगे तो क्या करेंगे। इसके चलते मेरा सलमान खान होना मेरे भाइयों के लिए एक कमी बन गई। अगर वह मेरे भाई नहीं होते तो फिल्म इंडस्ट्री में और अच्छा करते लेकिन एक निर्माता और निर्देशक के तौर पर वो आज भी बहुत अच्छा कर रहे है।"
यह भी पढ़ें: PHEW: अपनी मौत की ख़बर पर शाहरुख़ का ऐसा था Reaction
सलमान ने नौ साल बाद रेशमा शेट्टी की मैनेजमेंट कंपनी से अलग होने के बाद सोहेल खान अपने मैनेजमेंट कंपनी की जिम्मेदारी सौपी है। सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' 23 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।