Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिग बॉस 11: सलमान ख़ान की महफ़िल में पहुंचे 'बिन बुलाए पड़ोसी' और बजा गए 12

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 04:32 PM (IST)

    शो की लांचिंग किसी बड़े होटल या स्टूडियो में नहीं, बल्कि अंधेरी के तारापुर इलाके की एक कॉलोनी में हुई थी। सलमान वहां साइकिल से शौकिया पहुंचे थे, लेकिन...

    बिग बॉस 11: सलमान ख़ान की महफ़िल में पहुंचे 'बिन बुलाए पड़ोसी' और बजा गए 12

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान कलर्स के नये शो बिग बॉस सीज़न 11 को लेकर दर्शकों से जल्द ही मुखातिब होने वाले हैं। सलमान खान जितने रोचक अंदाज़ से शो की होस्टिंग करते हैं, शो की लांचिंग में भी उनका उतना ही मज़ेदार अंदाज़ दर्शकों के सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम तौर पर सलमान शो की लांचिंग में निर्धारित समय से दो घंटे बाद ही पहुंचते हैं, लेकिन इस साल बिग बॉस 11 की मीडिया लांचिंग के दौरान वह वक्त से पहले पहुंच गये थे और आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि वह अपनी कार से नहीं, बल्कि साइकिल की सवारी कर वहां पहुंचे थे।तब भी वह वक्त पर थे। दरअसल, इस साल शो की थीम चूंकि पड़ोसी रखी गयी है, शो की लांचिंग किसी बड़े होटल या स्टूडियो में नहीं, बल्कि अंधेरी के तारापुर इलाके की एक कॉलोनी में हुई थी। सलमान वहां साइकिल से शौकिया पहुंचे थे, लेकिन मज़ेदार बात यह थी कि वहां मौजूद शो की टीम के लिए कॉलोनी में लांच करना एक सिर दर्द भी बन गया।

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान की नज़र में कौन है छोटे पर्दे का बिग बॉस, जानिए इस ख़बर में

    दरअसल, वहां मच्छर बहुत अधिक थे। उधर सलमान शो की लांचिंग तो कर रहे थे, लेकिन इधर क्रू टीम में लगातार कानाफूसी चल रही थी कि भाई परेशान हो गये हैं। भाई नाराज़ हो रहे हैं। यहां बहुत मच्छर है। लांचिंग के बाद भाई को जल्द से जल्द होटल में ले जाएंगे। भाई अधिक देर यहां नहीं ठहरेंगे। हालांकि सलमान ने लांचिंग के दौरान अपने सेंस आॅफ ह्यूमर से सबका मनोरंजन किया, लेकिन बीच-बीच में उन्होेंने भी मज़ाक में टीम की चुटकी लेते हुए कहा कि अबु धाबी से लौटा हूं, लेकिन मुंबई की गर्मी तो आई लव।

    यह भी पढ़ें: सलमान ने आख़िर बता ही दिया अपनी ख़ूबसूरत पड़ोसन का नाम

    इससे लगा कि सलमान को वहां कमबख्त मच्छरों ने काफी परेशान कर दिया था। यही वजह रही कि लांचिंग के बाद सलमान सीधे अपनी वैनिटी में गये और वहीं से वह सीधे होटल चले गये।