सलमान ख़ान से जानिए, कौन है छोटे पर्दे का असली Bigg Boss
सलमान ख़ान बिग बॉस का नया सीज़न लेकर आ रहे हैं, वहीं शाह रुख़ ख़ान स्टार प्लस पर टेड टॉक लेकर आ रहे हैं। अक्षय का ही शो स्टार प्लस पर द ग्रेड इंडियन चैलेंज भी शुरू होने जा रहा है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। छोटे पर्दे पर जल्द ही बड़े सितारों की दस्तक होने वाली है। कहें तो छोटे पर्दे पर दीवाली की रौनक दीवाली से पहले ही शुरू हो जाएगी। वजह यह है कि जहां एक तरफ सलमान ख़ान बिग बॉस का नया सीज़न लेकर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शाह रुख़ ख़ान स्टार प्लस पर टेड टॉक लेकर आ रहे हैं और अक्षय कुमार का ही शो स्टार प्लस पर द ग्रेड इंडियन चैलेंज भी शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में जब शाह रुख़ ख़ान से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि बॉलीवुड की तरह टेलीवुड पर भी उन तीनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होगा। इस पर सलमान ने अपने ही अंदाज़ में कहा कि अक्षय कुमार और शाह रुख़ उनके फेवरेट हैं। शाह रुख़ ख़ान का अपना स्वैग है और वह बेहतरीन होस्ट हैं। उनका अपना अंदाज़ है और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्षय विटी हैं और उनके पास सेंस आॅफ ह्मूमर हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग अलग है, लेकिन सबको कांप्टीशन बिग बी के केबीसी से मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के इस बाहुबली पंडाल को देखकर सब कह रहे हैं... जय माहिष्मती
बाद में मज़ाक-मज़ाक में उन्होंने अपनी बात यह कहकर ख़त्म की कि शाह रुख़ और अक्षय को उनसे सबसे टफ़ कांप्टीशन मिलने वाला है। अब देखना यह है कि वाकई सुपरस्टार्स की इस जमघट में टीआरपी की रेस में किसकी जीत होती है।
अक्षय कुमार के शो की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। केबीसी का प्रसारण जारी है। शाह रुख़ के टेड टॉक की शुरुआत दीवाली के दौरान होने की संभावना है और बिग बॉस की शुरुआत पहली अक्टूबर से है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।