Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रे सुल्तान: सलमान खान ने सबको किया चित, इस काम में भी नंबर वन

    अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म सुल्तान में सलमान खान ने मॉर्डर्न रेसलर की भूमिका निभाई थी और उनके साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 26 Aug 2017 12:13 AM (IST)
    रे सुल्तान: सलमान खान ने सबको किया चित, इस काम में भी नंबर वन

    मुंबई। पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने न सिर्फ बॉक्स ऑफ़िस पर धोबी पछाड़ कमाई की बल्कि बॉलीवुड में सलमान खान के एक्शन इमेज को भी बरकरार रखा। और अब तो इस सुल्तान अली खान ने एक और बाज़ी मार ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , फिल्म सुल्तान का नाम भारत में सबसे अधिक हैशटैग किये जाने वाली फिल्म की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। ट्विटर इंडिया ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ये घोषणा की है। ट्विटर ने ऐसा एक ख़ास मौके को देखते हुए किया है। ट्विटर इस साल # हैशटैग की दसवीं सालगिरह मना रहा है। इसके लिए स्पेशल इमोजी भी लॉन्च किये गए हैं। बिग बॉस का पिछला सीज़न #BB10, और इंडियन प्रीमियर लीग #IPL करीब आठ मिलियन ट्वीट्स के साथ टॉप लिस्ट में शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:Box Office:बरेली की बर्फी ने ली मंगलवार को मामूली बढ़त, पर सुस्ती बरकरार

    अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म सुल्तान में सलमान खान ने मॉर्डर्न रेसलर की भूमिका निभाई थी और उनके साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं। फिल्म का दमदार सोशल मीडिया प्रमोशन हुआ था और फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज़्यादा का कमाई हुई।