Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंकी पांडे के भाई ने गवाही में कहा, 'सलमान खान ने नहीं पी थी शराब'

    बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में गवाह और अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिकी पांडे ने कोर्ट को बताया कि सलमान खान ने शराब नहीं पी रखी थी। हालांकि, सलमान खुद कोर्ट में पेश नहीं हो सके। अब उन्हें 24 और 25 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 06 Nov 2014 10:44 AM (IST)

    मुंबई। बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में गवाह और अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिकी पांडे ने कोर्ट को बताया कि सलमान खान ने शराब नहीं पी रखी थी। हालांकि, सलमान खुद कोर्ट में पेश नहीं हो सके। अब उन्हें 24 और 25 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 28 सितंबर, 2002 में मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में सलमान के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है, जिसमें दस साल की कैद का प्रावधान है।

    सलमान के बचपन के दोस्त चिकी ने बुधवार को सत्र न्यायाधीश डीएब्लू देशपांडे की अदालत में जिरह के दौरान कहा, ‘मैं दुर्घटना के दूसरे दिन सुबह नौ बजे सलमान खान से उनके घर में मिला था। मैंने उन्हें गले भी लगाया था, लेकिन शराब की गंध नहीं आ रही थी।’ चिकी के मुताबिक अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी (जहां दुर्घटना हुई थी) के पास आमतौर पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलती हैं।

    पढ़ेंः काला हिरण शिकार मामलाः सलमान पर फैसला सुरक्षित

    पढ़ेंः फिर बढ़ी सलमान खान की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका